spot_img

CG में फिर 10 ट्रेनें कैंसिल:4 बीच में समाप्त, 7 के बदले गए रूट; रायपुर रेल मंडल में काम के बहाने लगा ब्रेक

Must Read

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने एक बार फिर से 10 ट्रेनों को 7 से 17 सितंबर तक कैंसिल कर दिया है। वहीं, चार ट्रेनों को बीच में समाप्त किया जाएगा और 7 गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी। रेलवे ने ट्रेनों के परिचालन प्रभावित होने के लिए रायपुर रेल मंडल के लखोली- रायपुर में दोहरीकरण कार्य और मंदिर हसौद रेलवे स्टेशन का यार्ड आधुनिकीकरण सहित अन्य विकास कार्य करने की जानकारी दी है।

- Advertisement -

रेल अफसरों ने बताया कि रायपुर रेल मंडल के लखोली- रायपुर आरवी ब्लॉक हट रेल खंड के बीच दोहरीकरण का कार्य चल रहा है। इसके साथ ही मंदिर हसौद रेलवे स्टेशन के यार्ड में आधुनिकीकरण, लखोली – मंदिर हसौद के बीच नया रायपुर स्टेशन में कमीशनिंग, रायपुर -लखोली के बीच विद्युतीकरण के काम सहित अन्य विकास कार्य किया जाएगा। इसके चलते इस रूट की ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा।

28 अगस्त को 58 ट्रेनों को किया था कैंसिल
इससे पहले रेलवे ने राजनांदगांव कलमना रेल खंड में विकास कार्य के बहाने बीते 28 अगस्त को एक सप्ताह के लिए एक साथ 58 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया था। अगस्त के पहले सप्ताह यानी रक्षा बंधन पर्व के बाद से लगातार ट्रेनों को कैंसिल कर रहा है, जिसका छत्तीसगढ़ में जमकर विरोध भी हो रहा है।

रद्द होने वाली गाड़ियां

  • 7 सितंबर को गांधीधाम से चलने वाली 22973 गांधीधाम – पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 10 सितंबर को पूरी से चलने वाली 22974 पूरी – गांधीधाम एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 11 सितंबर को विशाखापटनम से चलने वाली 18518 विशाखापटनम – कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 12 सितंबर को कोरबा से चलने वाली 18517 कोरबा – विशाखापटनम एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 6 एवं 16 सितंबर को रायपुर से चलने वाली 08275 रायपुर – जुनागढ़ रोड स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 7 एवं 17 सितंबर को जूनागढ़ रोड से चलने वाली 08276 जुनागढ़ रोड- रायपुर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 6 एवं 12 सितंबर को विशाखापटनम से चलने वाली 18530 विशाखापटनम – दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 7 एवं 13 सितंबर को दुर्ग से चलने वाली 18529 दुर्ग – विशाखापटनम एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 6 एवं 12 सितंबर को टिटलागढ़ से चलने वाली 08277 टिटलागढ़ -रायपुर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 7 एवं 13 सितंबर को रायपुर से चलने वाली 08278 रायपुर – टिटलागढ़ स्पेशल रद्द रहेगी।

बीच में समाप्त होने वाली गाड़ियां

  • 6 से 15 सितंबर तक पूरी से चलने वाली 18425 पूरी – दुर्ग एक्सप्रेस को महासमुंद स्टेशन ही समाप्त होगी यह गाड़ी महासमुंद एवं दुर्ग के रद्द रहेगी।
  • 7 से 16 सितंबर तक दुर्ग से चलने वाली 18426 दुर्ग – पूरी एक्सप्रेस को महासमुंद स्टेशन से ही पूरी के लिए रवाना होगी, गाड़ी दुर्ग एवं महासमुंद के रद्द रहेगी।
  • 6 से 12 सितंबर तक विशाखापटनम से चलने वाली 08528 विशाखापटनम – रायपुर स्पेशल को महासमुंद स्टेशन ही समाप्त होगी यह गाड़ी महासमुंद एवं रायपुर के रद्द रहेगी।
  • 7 से 13 सितंबर तक रायपुर से चलने वाली 08527 रायपुर – विशाखापटनम स्पेशल को महासमुंद स्टेशन ही समाप्त होगी यह गाड़ी रायपुर एवं महासमुंद के रद्द रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां

  • 8 एवं 11 सितंबर को तिरुपति से चलने वाली 17482 तिरुपति -बिलासपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़ – संबलपुर – झारसुगुड़ा -बिलासपुर होकर चलेगी।
  • 10 एवं 13 सितंबर को बिलासपुर से चलने वाली 17481 बिलासपुर – तिरुपति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़ – संबलपुर – झारसुगुड़ा -बिलासपुर होकर चलेगी।
  • 6, 8, 9, 10, 13 एवं 15 सितंबर को पूरी से चलने वाली 12843 पूरी – अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़ – संबलपुर – झारसुगुड़ा -बिलासपुर होकर चलेगी।
  • 8, 10, 11, 12 एवं 15 सितंबर को अहमदाबाद से चलने वाली 12844 अहमदाबाद- पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़ – संबलपुर – झारसुगुड़ा -बिलासपुर होकर चलेगी।
  • 7 एवं 14 सितंबर को पूरी से चलने वाली 20861 पूरी – अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़ – संबलपुर – झारसुगुड़ा -बिलासपुर होकर चलेगी।
  • 6 सितंबर को अहमदाबाद से चलने वाली 20862 अहमदाबाद – पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़ – संबलपुर – झारसुगुड़ा -बिलासपुर होकर चलेगी।
  • 11 सितंबर को पूरी से चलने वाली 22827 पूरी – सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़ – संबलपुर – झारसुगुड़ा -बिलासपुर होकर चलेगी।

देरी से रवाना होने वाली गाड़ियां

  • 12 सितंबर को विशाखापटनम से चलने वाली 18518 विशाखापटनम – कोरबा एक्सप्रेस 5 घंटे देरी से रवाना होगी।
  • 8 एवं 15 सितंबर को विशाखापटनम से चलने वाली 12807 विशाखापटनम – निजामुद्दीन एक्सप्रेस 2 घंटे देरी से रवाना होगी।
  • 12 सितंबर को निजामुद्दीन से चलने वाली 12808 निजामुद्दीन – विशाखापटनम एक्सप्रेस 5 घंटे देरी से रवाना होगी।
  • 9 सितंबर को पूरी से चलने वाली 20857 पूरी – साईसीडी एक्सप्रेस 05 घंटे देरी से रवाना होगी।
  • 15 सितंबर को तिरुपति से चलने वाली 17482 तिरुपति -बिलासपुर एक्सप्रेस 4 घंटे देरी से रवाना होगी।
  • 6 एवं 13 सितंबर को पूरी से चलने वाली 12146 पूरी – कुर्ला एक्सप्रेस 5 घंटे देरी से रवाना होगी।
  • 8, 12 एवं 15 सितंबर को पूरी से चलने वाली 20823 पूरी – अजमेर एक्सप्रेस 05 घंटे देरी से रवाना होगी।
  • 8 एवं 15 सितंबर को विशाखापटनम से चलने वाली 18573 विशाखापटनम – भगत की कोठी एक्सप्रेस 5 घंटे देरी से रवाना होगी।
  • 12 सितंबर को पूरी से चलने वाली 12994 पूरी – गाधीधाम एक्सप्रेस 5 घंटे देरी से रवाना होगी।

महासमुंद एवं रायपुर के बीच पैसेंजर बनकर चलने वाली गाड़ियां

  • 6, 7, 8, 9, 10, 12 सितंबर को विशाखापटनम से चलने वाली 18518 विशाखापटनम – कोरबा एक्सप्रेस।
  • 7, 8, 9, 10, 11, 13 सितंबर को कोरबा से चलने वाली 18517 कोरबा – विशाखापटनम एक्सप्रेस।
  • 6, 8, 9, 10 एवं 12 सितंबर तक निजामुद्दीन से चलने वाली 12808 निजामुद्दीन – विशाखापटनम एक्सप्रेस।
  • 7, 8, 10, 11 एवं 13 सितंबर को विशाखापटनम से चलने वाली 12807 विशाखापटनम – निजामुद्दीन एक्सप्रेस।

BJP प्रदेश अध्यक्ष ने रेलमंत्री से की थी बात
भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष और बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अरूण साव ने छत्तीसगढ़ में रेलगाड़ियों के संचालन में हो रही देरी, रद्द हुई ट्रेनों की बहाली के साथ ही बंद किए गए रेल स्टॉपेज को फिर से शुरू करने की मांग की थी। उन्होंने छत्तीसगढ़ में रेल सुविधाओं को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से फोन से बातचीत की थी। दावा किया गया था कि रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने सांसद अरुण साव की बातों को गंभीरता से लेते हुए समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के लिए अधिकारियों से बात करने का भरोसा दिलाया था। लेकिन, BJP प्रदेश अध्यक्ष से रेल मंत्री से चर्चा के बाद भी रेल प्रशासन ने फिर से गाड़ियों को कैंसिल कर दिया है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

अमित शाह के डीपफेक वीडियो मामले में कांग्रेस नेता अरुण रेड्डी गिरफ्तार

Acn18.com दिल्ली/ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के डीपफेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस नेता अरुण...

More Articles Like This

- Advertisement -