ओडिशा में पुरी के जगन्नाथ मंदिर में अवैध तरीके से प्रवेश करने के आरोप में 9 बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया गया है। इनमें से 4 बांग्लादेशी मंदिर में गए थे। अगर वे गैर-हिंदू पाए गए, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उनके पासपोर्ट की जांच की जा रही है।
जगन्नाथ मंदिर के नियमों के अनुसार, केवल हिंदुओं को ही मंदिर में जाने की अनुमति है। पुरी के एडिशनल SP सुशील मिश्रा ने सोमवार (4 मार्च) को बताया कि उन्हें विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यकर्ताओं ने बताया कि कुछ बांग्लादेशी पुरी मंदिर में अवैध तरीके से प्रवेश कर गए हैं। उनकी शिकायत पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और पूछताछ के लिए बांग्लादेशी पर्यटकों को हिरासत में लिया।