spot_img

कुसमुंडा खदान से कोयला चोरी करने वाले आरोपी मय ट्रेलर व कोयला सहित गिरफ्तार

Must Read

आरोपियों के विरुद्ध धारा 41(1-4)जा.फौ./379ipc के तहत कार्यवाही कर भेजा गया रिमांड पर

- Advertisement -

acn18.com कोरबा/ पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा  संतोष सिंह द्वारा औद्योगिक संस्थानों में अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों द्वारा आये दिन किये जा रहे आपराधिक गतिविधियों में संलिप्ता को रोकने एवं अवैध कारोबारियों पर कार्यवाही कर अंकुश लगाने के संबंध में दिये निर्देश के परिपालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक दर्री राबिन्सन गुरिया के मार्गदर्शन पर दिनांक 25.12.2022 को दौरान पतासाजी के मुखबिर सूचना प्राप्त हुआ कि एक 22 चक्का ट्रेलर CG11BE-4137 में अवैध कोयला परिवहन करने कोयला लोड किया गया है, कि प्राप्त सूचना पर म.प्र. आर 384, जलवेश कंवर, प्र.आर 401 अनुज सिंह, आरक्षक 539, 96 के जो उक्त वाहन 22 चक्का ट्रेलर CG11BE-4137 का पीछा कर घटनास्थल टीपर रोड काली मंदिर के पास उक्त वाहन को रोककर तस्दीक कार्यवाही की गई, जो वाहन में सवार 03 व्यक्ति मिले, जिसमें से एक व्यक्ति दरवाजा खोलकर फरार हो गया तथा दो व्यक्ति मिले जिनसे पूछताछ पर अपना-अपना नाम 01. सरफराज अहमद, 02. मोहम्मद साहिद उपस्थित मिले जिनसे पूछताछ करने पर कोयला के संबंध में गोल-मोल जवाब दिया जा रहा था, जिससे कोयला चोरी का होने की अंदेशा पर वाहन ट्रेलर को चेक करने कोयला लोड होना पाया गया जिसके संबंध में पूछताछ व नोटिस देने पर कोई दस्तावेज नही होना बताया जो उपरोक्त मशरूका चोरी की होने की पूर्ण अंदेशा पर समक्ष गवाहान के एक 22 चक्का ट्रेलर क्रमांक CG11BE-4137 कोयला लोड सहित मय चाबी, उक्त वाहन का आर०सी० कार्ड जुमला कीमती 21,70,000 रुपये लगभग जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।

आरोपियों के विरूद्ध विधिवत् कार्यवाही कर माननीय न्यायालय कटघोरा के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। कुसमुण्डा पुलिस द्वारा अभियान चलाकर अवैध शराब, जुआ सट्टा, डीजल, कबाड़ चोरों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश जांगडे, म.प्र.आर 384 जलवेश कंवर प्र.आर. 401 अनुज सिंह, आरक्षक पुष्पेन्द्र पटेल, विक्रम नारंग, श्याम गबेल, संजय तिवारी का विशेष भूमिका रही ।

नाम आरोपी

01. सरफराज अहमद पिता बसीर अंसारी उम्र 22 वर्ष साकिन निमियाडीह,थाना दूधी नगर जिला सोनभद्र (उत्तरप्रदेश) 02. मोहम्मद साहिद पिता महबूब अली उम्र 19 वर्ष साकिन दूधी नगर थाना दूधी नगर जिला सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)

सोनभद्र जिले के सरफराज और शाहिद कोयला चोरी के मामले में गिरफ्तार, कुसमुंडा पुलिस ने की कार्रवाई

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

श्री सीमेंट लिमिटेड को फ्लाई ऐश की आपूर्ति के लिए बालको ने किया एमओयू

Acn18.comबालकोनगर, 11 मई, 2024। भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने श्री सीमेंट लिमिटेड के साथ समझौता (एमओयू) किया है।...

More Articles Like This

- Advertisement -