spot_img

66 ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ी, दशगात्र कार्यक्रम का खाना खाने के बाद सब हुए परेशान

Must Read

acn18.com सूरजपुर /सूरजपुर के बिशनपुर गांव में दशगात्र का भोजन करने के बाद 66 ग्रामीण फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए , इसमें बड़ी संख्या में बच्चे और महिलाएं भी शामिल है, जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य अमले ने गांव में ही कैंप लगाकर ग्रामीणों का इलाज शुरू किया. 40 ग्रामीणों को जिनकी हालत ज्यादा खराब थी उनको सूरजपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया फिलहाल सभी की स्थिति खतरे के बाहर बताई जा रही है और जिला अस्पताल में सभी मरीजों का इलाज जारी है,

- Advertisement -

दरअसल यह पूरा मामला जिले के रामानुज नगर ब्लॉक के बिशनपुर गांव का है, जहां दशगात्र कार्यक्रम में भोजन के लिए बड़ी संख्या में लोगों को आमंत्रित किया गया था, बताया जा रहा है कि लगभग 100 से ज्यादा लोगों ने खाना खाया था, खाना खाने के कुछ समय बाद ज्यादातर लोगों को उल्टी और दस्त की शिकायत शुरू हो गई, ग्रामीणों द्वारा इसकी जानकारी रामानुजनगर स्वास्थ्य केंद्र में दी गई, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग का अमले ने गांव में पहुंच कैंप लगाकर ग्रामीणों का इलाज शुरू कर दिया, कई मरीज कैंप में ही ठीक हो गए लेकिन 40 ग्रामीणों की स्थिति खराब होने की वजह से उन्हें जिला अस्पताल सूरजपुर रेफर कर दिया गया, बीमार लोगों में बच्चे और महिलाओं की संख्या 30 से ज्यादा बताई जा रही है, राहत की बात यह है कि सभी मरीज खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं, 26 से ज्यादा लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं, जबकि 40 लोगों का इलाज अभी भी जिला अस्पताल में जारी है,

रायपुर : खेल मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए आवश्यकः राज्यपाल सुश्री उइके

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

श्री सीमेंट लिमिटेड को फ्लाई ऐश की आपूर्ति के लिए बालको ने किया एमओयू

Acn18.comबालकोनगर, 11 मई, 2024। भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने श्री सीमेंट लिमिटेड के साथ समझौता (एमओयू) किया है।...

More Articles Like This

- Advertisement -