कोरबा शहर के रिस्दी वार्ड में उस वक्त अफरा-तफरी की स्थिती निर्मित हो गई जब बस्ती के भीतर संचालित हो रही ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में आग लग गई। आग की लपटों और लगातार हो रहे विस्फोट से लोग दहशत में आ गए। वार्ड पार्षद की सूचना पर नगर सेना और बालको की दमकल टीम मौके पर पहुंच चुकी है और आग को काबू में करने का प्रयासा किया जा रहा है। इस घटना को लेकर वार्ड पार्षद ने फैक्ट्री संचालनकर्ता पर लापरवाही का आरोप लगाया है। बीच बस्ती में संचालित हो रही फैक्ट्री को हटाने प्रशासन से कई बार शिकायत की गई लेकिन किसी ने इस तरह ध्यान नहीं दिया। इस घटना के बाद बस्तीवासियों में आक्रोश का माहौल देखा जा रहा है और वे फैक्ट्री को हटाने की मांग कर रहे है। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो बड़ी घटना के घटने से इंकार नहीं किया जा सकता था।
रिस्दी बस्ती के भीतर संचालित ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में आग,आग की लपटों और विस्फोट से बस्तीवासियों में फैली दहशत
More Articles Like This
- Advertisement -