a5608dc1-4a32-4e31-92ca-b1f8f6d54960 सेंट्रल जेल में कैदी की मौत
मारपीट के आरोप में दो माह से बंद था मृतक
बिलासपुर सेंट्रल जेल में निरुद्ध 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। परिजनों ने बताया की दो माह पहले मारपीट के आरोप में युवक को गिरफ्तार का जेल भेज दिया गया था. 2 दिन पहले ही युवक के परिजन उससे मिलने जेल आए थे ,तब युवक पूरी तरह से स्वस्थ था। आज उन्हें खबर मिली कि युवक की मौत हो गई है। परिजनों को संदेह है की जेल प्रशासन की लापरवाही के कारण युवक की मौत हुई है