यादव समाज भगवान श्री कृष्ण के गौरवशाली इतिहास के वंशज..द्वारकाधीश यादव
समाज के विकास का मूल आधार शिक्षा व संगठन
यादव समाज का प्रदेश स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन सम्पन्न
*भाटापारा* -: नवोदित कोसरिया यादव समाज भाटापारा के तत्वावधान 18 मई को नगर भवन भाटापारा में प्रदेश स्तरीय भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें यादव समाज के नवनिर्वाचित सभी जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया , जिसमें प्रदेश के विभिन्न पदों पर नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम के अध्यक्षता व आभार रामनरेश यादव महापौर नगर निगम चिरमिरी के द्वारा किया इसी प्रकार विशिष्ट अतिथियों में द्वारिकाधीश यादव विधायक खल्लारी, रामकुमार यादव विधायक चंद्रपुर, शिवरतन शर्मा पूर्व विधायक भाटापारा, देवनारायण यादव उपाध्यक्ष जिला पंचायत सरगुजा, संदीप यदु उपाध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर, दिवाकर यादव, सचिव छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी, धनमती यादव पूर्व सभापति जिला पंचायत गरियाबंद किरण यदु पूर्व सदस्य,अनुप यादव पूर्व उपाध्यक्ष नगरपालिका दीपिका, गोविन्द यादव सभापति जिला पंचायत बिलासपुर, सुलोचना यादव जनपद अध्यक्ष बलौदा बाजार,सविता भीम यादव जनपद अध्यक्ष पलारी, ललिता यादव अध्यक्ष खोंगापानी ,प्रतिमा यादव मनेन्द्रगढ, रिमा यादव झगराखाड, भुनेश्वरी यादव सुकमा, जागृति यादव राजनांदगांव, लिखीराम यादव गरियाबंद, महेश यादव राजिम, गोविन्द यादव खरौद, महेश यादव खरौद, जितेन्द्र यादव दुर्ग, महेन्द्र यादव राजनांदगांव, बद्री यादव बलरामपुर, गोविन्द यादव बिलासपुर, निर्मला यादव बिश्रामपुर, सरोज यादव लेदयी, गीता कृष्ण यादव तखतपुर, त्रिलोक यादव भाटापारा, विजय यादव धर्मजयगढ़, जगन्नाथ यादव धर्मजयगढ़, सुशीला यादव देवभोग, मोहन यादव जांजगीर, भरत यादव शक्ति, उत्तम यादव कांकेर , ओमप्रकाश यादव मंदिर हसौद, सतीश यादव फिंगेश्वर, मोती यादव गुंडरदेही, आशीष यादव बैकुंठपुर, बालेश्वर यादव कुनकुरी, नरेंद्र यादव सूरजपुर सहित विभिन्न जिलों से नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि तथा समाज प्रमुखों को सम्मानित किया गया ,
*सभी समाज प्रमुखों ने शिक्षा व सामाजिक एकता पर दिया जोर*
नगर भवन मे आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम मे सभी समाज प्रमुखों ने यादव समाज को समृद्ध व उनके जीवन स्तर को ऊचा उठाने के लिये सामाजिक एकता व शिक्षा के पर विशेष जोर दिया व रुढिवादिता को बढावा नही दिया जाये इसकी अपील किया गया
*यादव समाज भगवान कृष्ण का वंशज ….खल्लारी विधायक*चन्द्रपुर विधायक, रामकुमार यादव दुर्ग ग्रामीण विधायक, गजेन्द्र यादव*
खल्लारी के विधायक द्वारकाधीश यादव ने आयोजित भव्य सम्मान समारोह मे कहा कि हमारा समाज भगवान कृष्ण के वंशज है जिसके कारण यादव समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है समाज को आगे बढाने के लिये हमे एकजुटता का परिचय देना चहिये प्रदेश मे जो भी यादव समाज के विधायक चुनकर आये है उसमे समाज कि महत्वपूर्ण भूमिका है वही चन्द्रपुर के विधायक रामकुमार यादव ने उक्त आयोजन के कर्ता धर्ता सर्व यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु कि सराहना किया जिन्होंने समाज को एक मंच मे लाकर भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया उन्होंने कहा कि कोई भी पद छोटा बडा नही होता जो जवाबदारी मिला है उसे कुशलता से करे तो आगे बढने से कोई नही रोक सकता यादव समाज का जीवन स्तर उठ चुका है और लोगों कि पुरानी मिथ्या धारणा अब खत्म हो चुका है यादव समाज को जनसंख्या घनत्व के आधार पर राजनीति व अन्य क्षेत्रों मे मौका मिलना चहिये विधायक गजेन्द्र यादव ने भी सामाजिक एकता व शिक्षा पर बल दिया तभी हमको सफलता मिलेगा जब हमको मौका ही नहीं मिलेगा तो हम कहां से सफल होंगे
*समाज हित मे अन्य जनप्रतिनिधियों का क्या है कहना*
नगर भवन मे आयोजित भव्य सम्मान समारोह मे विभिन्न जिलो से पहुचे यादव समाज के जनप्रतिनिधियों ने दिव्य उदबोधन के माध्यम से कहा जिसमे देवनारायण यादव जनपद पंचायत उपाध्यक्ष ने कहा समाज के पास 4 पद है परंतु हमे संगठित होने पर 10 अधिक समाज के विधायक पर जोर देना चहिये रेवाराम विधायक प्रतिनिधि समाज से जनप्रतिनिधि चुनकर आने पर समाज का विशेष ध्यान रखना चहिये संगठन मे ही शक्ति है शक्ति का हमे प्रसार करना चहिये जागृति यादव कुरीतियों को मिटाना आवश्यक महेन्द्र यादव जिला पंचायत सदस्य सामाजिक समरसता के लिये रमेश यदु का यादव समाज को जगाने का प्रयास सराहनीय संतोष यादव जनप्रतिनिधि आरक्षण के नाम पर समाज को लालीपाप दिया जा रहा है राजेश यादव विश्रामपुर शिक्षा किसी भी समाज का ब्रम्हाशत्र होता है सिलोचना यादव नगर पंचायत अध्यक्ष उत्कृष्ट संस्कार समाज को सदैव आगे बढाता है सुकमा नगरपालिका उपाध्यक्ष संगठित होकर समाज को आगे बढाना चहिये मन्नू लाल यादव समाज को संगठित करने का सराहनीय प्रयास
उक्त अवसर पर पूर्व विधायक रतन शर्मा ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए शिक्षा और व्यवसाय पर बल दिया सभी भक्तों ने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की कथा यह भी निर्णय लिया गया कि हम तीसरे माह में छत्तीसगढ़ के सभी जनप्रतिनिधियों का एक राजनीतिक बैठक करने का प्रस्ताव खुलरी के विधानसभा के विधायक द्वारकाधीश यादव ने रखी जिसका सभी लोगों ने स्वागत किया साथ ही सबसे पहली बैठक खल्लारी विधानसभा के अंतर्गत माता चंडी की नगरी जहां पर माता के आरती में भालू भी पहुंचते हैं और प्रसाद भी कहते हैं ऐसे स्थान पर अगस्त महीने में आयोजित किया जाएगा जिसका सभी लोगों ने करताल धोनी से स्वागत करते हुए प्रस्ताव का अनुमोदन किया भाटापारा में यह अपनी तरह का पहला अधिवेशन था जिसमें जिला पंचायत जनपद पंचायत नगर पालिका नगर निगम के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष एवं महापौर सहित लगभग 53 लोग निर्वाचित हुए जिसमें से 38 जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए सभी लोगों को साल श्रीफल स्मृति चिन्ह से सम्मान किया गया सभी अतिथियों ने सामाजिक एकता पर बल देते हुए सर्व यादव समाज के संगठन के प्रति अपनी कृतज्ञता की तथा इसी तरह के आयोजन आगामी समय में करते रहने का सलाह भी दिया बाकी समाज एक दूसरे के साथ बंद कर चल सके कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन भाटापारा तहसील के अध्यक्ष पवन यादव ने की कार्यक्रम को सफल संचालन अधिवक्ता सुरेश यदु ने की इसके पूर्व भगवान श्री कृष्ण के तायल चित्र पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ चिरमिरी के महापौर नरेश यादव तथा जिला पंचायत अंबिकापुर के उपाध्यक्ष देवनारायण यादव के शुभ हाथों से संपन्न हुआ तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया