Acn18.com. कोरबा जिला आज सुबह उस समय दहल उठा जब दर्री क्षेत्र में टेलर का काम करने वाले मनोज साहू ने अपनी पत्नी पर प्राण घातक हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया .बेटे पर भी जानलेवा हमला करने के पश्चात खुद पर चाकू चला और फिर जहर सेवन कर प्राण देने का प्रयास किया
जम नी पाली मोहन टाकीज के समीप निवास रत मनोज साहू ने पता चला है कि शेयर मार्केट में लगभग एक करोड रुपए लगा दिए थे उससे उसे काफी नुकसान हुआ। इसी बात को लेकर घर में हुई कलह के कारण मनोज ने पत्नी शतरूपा और बेटे पर प्राण जातक हमला कर खुदकुशी करने की कोशिश की। मनोज बेटे के साथ अस्पताल पहुंच गया है लेकिन उसकी पत्नी की मौत हो गई है ।घटनास्थल पर पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी पहुंच गए हैं जिस कमरे में घटना हुई है उसे सील कर दिया गया है
शेयर मार्केट के कारण उजड़ा एक परिवार, घर के मुखिया ने पत्नी को किया मौत के हवाले,स्वयं पर चाकू चला कर किया जहर सेवन, बेटे पर भी कर दिया जानलेवा हमला, देखिए वीडियो
Must Read
More Articles Like This
- Advertisement -