acn18.com कोरबा /खनिज विभाग ने कोरबा जिले के ग्रामीण क्षेतर में चुईया नाला से रेत निकासी की अनुज्ञा जारी की है। रॉयल्टी के साथ मौके से रेट उपलब्धता का काम शुरू कर दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि नाला से रेट निकाले जाने के कारण जल संकट की स्थिति निर्मित हो रही है। इसके कारण सरपंच हम लोगों से दुश्मनी निकाल रहा है। उसके द्वारा केवल दो मकान को तोड़ने का नोटिस दिया गया है।
रेत खनन के मामले पर सरपंच से दुश्मनी,लोगो का आरोप- घर तोड़ने का नोटिस देकर कर रहा परेशान
More Articles Like This
- Advertisement -