Acn18.com कोरबाl कोरबा और आसपास से चार ट्रेलर वाहनों की चोरी करने के साथ उन्हें बेच देने के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके ठीक कुछ घंटे बाद एक मालिक ने वाहन चोरी किए जाने की रिपोर्ट सर्वमंगला पुलिस चौकी में दर्ज कराई। इस मामले में बिहार के जहानाबाद जिले के नेवरी गांव का ड्राइवर शामिल है जिसने ट्रेलर को खदान में ले जाने के बहाने हजारों का सामान बेच दिया और फरार हो गया।
रोजगार पाने की चाहत में नीयत डोलने के मामले लगातार सामने आ नीयत डोलने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इस दौरान रोजगार देने वालों को लंबी चपत लग रही हैं। मूलतः बिहार निवासी और कोरबा के ट्रांसपोर्ट नगर में व्यवसाय का संचालन करने वाले चंद्रशेखर सिंह को ऐसे ही एक घटना में हजारों का नुकसान हो गया। उनके संपर्क में जहानाबाद जिले का एक व्यक्ति हाल में ही आया था जिसने ड्राइवरी करने की बात कही थी। उसे ट्रेलर देकर कुसमुंडा खदान भेजा गया था,जिसके बाद उसने 2 टायर, डिस्क , नटबोल्ट पार कर दिए और फरार हो गया।
चंद्रशेखर सिंह को ऐसा लगता है कि संबंधित ड्राइवर वाहन की चोरी करने के इरादे से ही उसके पास रोजगार पाने के लिए पहुंचा था और उसने यह कांड कर दिया। अच्छा तो यह हुआ कि कुसमुंडा के आगे वाहन खराब हो गया, जिससे वह बिकने से बच गया।
पीड़ित पक्ष के द्वारा इस मामले में पुलिस को अवगत कराने के साथ कार्रवाई की मांग की गई है। देखना होगा कि आरोपी चालक कब तक पुलिस की पकड़ में आता है