Acn18.comधमतरी/ गंगरेल बांध घूमने आए कवर्धा निवासी हेमंत चंद्रवंशी (लगभग 25 वर्ष) के अचानक पानी में लापता होने से इलाके में हड़कंप मच गया है. युवक के कपड़े बांध के किनारे से बरामद हुए हैं, जिससे उसके डूबने की आशंका प्रबल हो गई है.
घटना की सूचना मिलते ही रुद्री थाना पुलिस और प्रशिक्षित गोताखोरों की टीम तुरंत मौके पर पहुँच गई. युद्धस्तर पर चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के बावजूद, घंटों बीत जाने के बाद भी हेमंत का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
इस दर्दनाक घटना से गंगरेल बांध परिसर में मौजूद स्थानीय लोग और पर्यटक सकते में हैं. यह हादसा पर्यटन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था की कमी को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और लापता युवक की तलाश जारी है.