spot_img

200 रुपये और चाकलेट देकर किशोरी को जंगल ले गए युवक, पुलिस कर रही जांच

Must Read

घर के बाहर खेल रही 8 वर्षीय बालिका को तीन युवक ले गए चॉकलेट खिलाने के बहाने जंगल में, इस घटना के बाद इलाके में मचा हड़कप, मां की शिकायत पर पुलिस ने जांच कार्यवाही की शुरू8 वर्षीय बालिका को तीन वक्त पहले फैसला कर चॉकलेट खिलाने के बहाने ले गए जंगल में, इस घटना के बाद इलाके में मचा हड़कप, मां की शिकायत पर पुलिस ने जांच कार्यवाही की शुरूकोरबा।घर के सामने खेल रही आठ वर्षीय बालिका को तीन बदमाश बहला फुसलाकर जंगल की ओर ले गए। वे नाबालिग के साथ किसी अनहोनी को अंजाम देते, इससे पहले काम कर घर लौट रहे रिश्तेदार ने देख लिया। उस पर नजर पड़ते ही युवक मौके से भाग निकले। मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी शुरू कर दी है। यह पूरा मामला सिविल लाइन रामपुर थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में रहने वाला परिवार रोजी मजदूरी करते हैं। प्रतिदिन की तरह परिवार के सदस्य काम पर गए हुए थे। घर में आठ वर्षीय बालिका कुछ परिजनों के साथ थी। वह शाम करीब 6.30 बजे घर के सामने खेल रही थी। जब परिजन काम कर घर लौटे तो बालिका गायब मिली। उसके घंटों बाद भी घर नही लौटने से परिजन परेशान हो गए। उन्होंने बालिका की खोजबीन शुरू कर दी। करीबतीन घंटे बाद बालिका घर लौटी। उसके हाथ में दो सौ का नोट था। वह बुरी तरह घबराई हुई थी। उसके साथ पहुंचे रिश्तेदार ने परिजनो को पूरी कहानी बयां कर दिया।दरअसल घर के सामने खेल रही थी। इसी दौरान एक युवक अपने दो साथी के साथ मौके पर पहुंचा। वह बहला फुसलाकरबालिका को अपने साथ ले गया। उसने बालिका को दो सौ के नोट भी दिए। वे बांस बाड़ी के भीतर पहुंचे थे। इसी दौरान काम से लौट रहे रिश्तेदार की नजर उन पर पड़ गई। उसे देखते ही युवक मौके से भाग निकले। इस पूरे मामले की शिकायत पीड़िता के साथ पहुंचे परिजनों ने पुलिस से कर दी।बालिका के मां ने बताया कि इस घटना के बाद वह खुद भी डरी सहमी है और बच्ची भी ऐसे में उसे समझ नहीं आ रहा है कि करें तो कर क्या जो युवक लेकर गए थे वह पास में ही रहने वाले हैं और नशे के आदी हैं। सत्ता के बाद युवक सब मौके से फरार हो गए हैं और डर बना हुआ है की आने वाले समय में कोई घटना को अंजाम न दे।सिविल लाइन थाना पुलिस ने बालिका के मां के आधार पर बयान।दर्ज कर लिया है और बालिका को सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। वहीं पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की पताशा जी में जुड़ गई है कि आखिर मामला है क्या

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

विजया स्कूल की छात्रा क्षिप्रा को मेरिट में स्थान,सफलता प्राप्त कर कोरिया जिले का बढ़ाया गौरव

Acn18.com/शैक्षणिक सत्र में अपना शानदार प्रदर्शन करने वाली शिप्रा को उम्मीद थी कि वह इस बार नया कुछ कर...

More Articles Like This

- Advertisement -