थाने में युवक ने लगाई फांसी ,पिता बोले-पुलिस ने मारकर लटकाया

पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के बाद बलरामपुर थाने में लोगों की भीड़ ने हमला बोल दिया। देर रात तक हंगामे के बाद थाने और एसपी कार्यालय के सामने एनएच पर चक्काजाम कर प्रदर्शन कर रहे लोगों की भीड़ को पुलिस ने हटाया। एसपी ने बलरामपुर थाना प्रभारी और आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है। शहर में भारी पुलिस बल तैनात है।

मृतक गुरुचरण मंडल के पिता शांति राम ने थाने से बाहर निकलकर कहा कि पुलिस ने उसके बेटे को मारकर लटकाया है, TI और SP तीन दिनों से गुरुचरण को पीट रहे थे, इसलिए उसने फांसी लगा ली। वहीं ASP शैलेंद्र पांडेय ने इन आरोपों को खारिज किया है। घटना पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने x पर पोस्ट कर गृहमंत्री को हटाने और सिंहदेव ने घटना की तत्काल निष्पक्ष जांच करने की मांग की है।

जिला अस्पताल में पुलिस फोर्स तैनात

फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम जिला अस्पताल में मौजूद है। युवक के शव के पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू हो गई है, यहां मजिस्ट्रेट भी मौजूद हैं। ऐहतियात के तौर पर जिला अस्पताल में पुलिस बल तैनात किया गया है।