spot_img

तुम्हें रोल के लिए सबकुछ करना होगा… Fatima Sana Shaikh ने बताया- होने वाली थीं कास्टिंग काउच की शिकार

Must Read

acn18.com इंदौर। फिल्म इंटस्ट्री में अक्सर ‘कास्टिंग काउच’ जैसे घिनौने मामले सामने आते रहते हैं। कई अभिनेत्रियां खुलकर अपने साथ हुए अनुभवों को साझा करती हैं। हाल ही में दंगल फेम फातिमा सना शेख ने बॉलीवुड बबल से बातचीत कर कास्टिंग काउच को लेकर बात रखी।

- Advertisement -

उन्होंने कहा कि अपने करियर की शुरुआत में इस दौर से भी गुजरना पड़ा है। साउथ इंडस्ट्री के एक फिल्म एजेंट ने संपर्क किया था, जिसमें वह बार-बार एक ही बात की रट लगाए हुए था। वह कह रहा था कि आपको फिल्म में रोल पाने के लिए सुबकुछ करना होगा।

तुम सबकुछ करने को तैयार हो…

  • उन्होंने कहा कि उसका मेरे पास कॉल आया था। वह एक फिल्म एजेंट था। उसने मुझसे कहा कि तुमको रोल मिल जाएगा, लेकिन क्या तुम सबकुछ करने को तैयार हो? मैंने कहा कि मैं इस रोल के लिए बहुत मेहनत करूंगी, जिससे कैरेक्टर को अच्छे से निभा सकूं।naidunia_image
  • उसके बाद भी वह मुझसे बार-बार एक ही बात कह रहा था कि तुम सबकुछ करने को तैयार हो ना, हैना? मैं उसके सामने बेवकूफ बनी रही, जैसे मुझे कुछ पता ही नहीं है कि वह किस बारे में बात कर रहा है। मैं बस यह देखना चाहती थी कि यह आदमी और कितना नीचे गिर सकता है।
  • फातिमा सना शेख कास्टिंग काउच (Fatima Sana Shaikh Casting Couch)

    naidunia_image

    फातिमा ने हैदराबाद में फिल्म को लेकर हुई एक मीटिंग का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि वह सीधे तौर पर आपसे कुछ भी नहीं कहते हैं। वह बस बातों को इधर-उधर घुमाते रहेंगे। उन्होंने मुझसे कहा था कि आप जानती हैं, यहां आपको लोगों से मिलना होता है। यह सब करना होता है। लगातार इस बात को कहना काफी अजीब लगता था।

    कुछ अभिनेत्रियों की आपबीती सुन दहल जाता है दिल

    naidunia_image

    उन्होंने यह सब चुनौतियां सामने आती हैं। बस आपको तय करना है कि क्या करना है। बहुत सी अभिनेत्रियां हैं, जिनकी कहानियां सुनकर दिल दहल उठता है। उनके साथ बहुत बुरा हुआ है। ये घटनाएं परेशान करने वाली होती हैं। ऐसे लोगों से दूरी बनाकर ही चलना चाहिए।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

ग्रीन कोरबा- विकसित कोरबा का है कमिटमेंट, जनता का मिल रहा साथ: कांग्रेस महापौर प्रत्याशी उषा तिवारी*

Acn18. Com.कोरबा से कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी श्रीमती उषा तिवारी जी की अध्यक्षता में शनिवार को विभिन्न वार्डों में...

More Articles Like This

- Advertisement -