acn18.com इंदौर। फिल्म इंटस्ट्री में अक्सर ‘कास्टिंग काउच’ जैसे घिनौने मामले सामने आते रहते हैं। कई अभिनेत्रियां खुलकर अपने साथ हुए अनुभवों को साझा करती हैं। हाल ही में दंगल फेम फातिमा सना शेख ने बॉलीवुड बबल से बातचीत कर कास्टिंग काउच को लेकर बात रखी।
उन्होंने कहा कि अपने करियर की शुरुआत में इस दौर से भी गुजरना पड़ा है। साउथ इंडस्ट्री के एक फिल्म एजेंट ने संपर्क किया था, जिसमें वह बार-बार एक ही बात की रट लगाए हुए था। वह कह रहा था कि आपको फिल्म में रोल पाने के लिए सुबकुछ करना होगा।
तुम सबकुछ करने को तैयार हो…
- उन्होंने कहा कि उसका मेरे पास कॉल आया था। वह एक फिल्म एजेंट था। उसने मुझसे कहा कि तुमको रोल मिल जाएगा, लेकिन क्या तुम सबकुछ करने को तैयार हो? मैंने कहा कि मैं इस रोल के लिए बहुत मेहनत करूंगी, जिससे कैरेक्टर को अच्छे से निभा सकूं।
- उसके बाद भी वह मुझसे बार-बार एक ही बात कह रहा था कि तुम सबकुछ करने को तैयार हो ना, हैना? मैं उसके सामने बेवकूफ बनी रही, जैसे मुझे कुछ पता ही नहीं है कि वह किस बारे में बात कर रहा है। मैं बस यह देखना चाहती थी कि यह आदमी और कितना नीचे गिर सकता है।
-
फातिमा सना शेख कास्टिंग काउच (Fatima Sana Shaikh Casting Couch)
फातिमा ने हैदराबाद में फिल्म को लेकर हुई एक मीटिंग का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि वह सीधे तौर पर आपसे कुछ भी नहीं कहते हैं। वह बस बातों को इधर-उधर घुमाते रहेंगे। उन्होंने मुझसे कहा था कि आप जानती हैं, यहां आपको लोगों से मिलना होता है। यह सब करना होता है। लगातार इस बात को कहना काफी अजीब लगता था।
कुछ अभिनेत्रियों की आपबीती सुन दहल जाता है दिल
उन्होंने यह सब चुनौतियां सामने आती हैं। बस आपको तय करना है कि क्या करना है। बहुत सी अभिनेत्रियां हैं, जिनकी कहानियां सुनकर दिल दहल उठता है। उनके साथ बहुत बुरा हुआ है। ये घटनाएं परेशान करने वाली होती हैं। ऐसे लोगों से दूरी बनाकर ही चलना चाहिए।