spot_img

यादव सम्मेलन व राउत नाच महोत्सव संपन्न

Must Read

Acn18.com / सर्व यादव समाज पंडरिया जिला कवर्धा द्वारा यादव सम्मेलन व राउत नाच महोत्सव सम्पन्न हुआ।जिसमें मुख्य अतिथि द्वारिकाधीश यादव खल्लारी विधायक व संसदीय सचिव छग शासन ने कहा कि यादव समाज को आगे बढ़ने के लिए शिक्षा, रोजगार,सामाजिक संगठन व राजनीतिक मजबूती अति आवश्यक हैं। श्रीमती ममता चंद्राकर विधायक पंडरिया ने कहा कि 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार बनाने में यादव समाज की अहम भूमिका रही।2023 के विधानसभा चुनाव में पुनः कांग्रेस सरकार बनाने में यादव समाज का आशीर्वाद चाहिये। रमेश यदु प्रदेश अध्यक्ष सर्व यादव समाज ने कहा कि यादव पवित्र विचारधारा के होते हैं, राउत नाच में दोहा के माध्यम से लोगो को आशीर्वाद देते हैं कि जैसे लिए दिए मालिक वैसे देबे आशीष हो….जन धन तोर घर भरे जुग जुग जिओ लाख बरिस। ऐसे यादव समाज को राउत नाच उत्सव आयोजन के लिए प्रत्येक ज़िला में प्रोत्साहन राशि सरकार द्वारा देना चाहिए। दूध डेयरी के लोन में यादव समाज को प्राथमिकता मिलना चाहिए व 50 प्रतिशत छूट मिलना चाहिए। अर्जुन तिवारी प्रदेश कांग्रेस महामंत्री ने कहा ऐसा कार्यक्रम यादव समाज का जहाँ भी हो वहाँ समाज के प्रमुखों का सम्मान होना चाहिए। धनीराम यादव पाँच राज महासमिति अध्यक्ष ने राउत नाच हमारा एक पहचान है इस पहचान को जीवित रखने प्रत्येक तहसील में आयोजन होना चाहिए। पंडरिया सर्व यादव समाज आयोजन समिति को बधाई दिया। धनीराम यादव उपाध्यक्ष पाँच राज महासमिति व कार्यकारी जिला अध्यक्ष सर्व यादव समाज मुंगेली ने कहा भूपेश बघेल ओबीसी आरक्षण को बढ़ा रहे हैं जिसके लिए यादव समाज की ओर से आभार। देवीशंकर यादव जिला प्रवक्ता मुंगेली ने कहा भूपेश बधेल द्वारा यादव मंगल भवन मुंगेलीके लिए 25लाख स्वीकृति प्रदान किया है जिसका भूमि पूजन कार्यक्रम 18जनवरी को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित होगा.,3 बजे से सर्व यादव समाज प्रदेश कार्यकारिणी की चिंतन बैठक आयोजित है जिसके लिए सर्व यादव समाज सादर आमंत्रित हैं।

- Advertisement -

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

दुनिया के सबसे बड़े चुनाव को देखने भारत पहुंचे 23 देशों के अंतर्राष्ट्रीय आगंतुक

acn18.com भारत / भारत के चुनाव आयोग ने दुनिया के सबसे बड़े चुनावों को देखने के लिए 23 देशों...

More Articles Like This

- Advertisement -