acn18.com कोरबा/उच्च शिक्षा विभाग की ओर से कोरबा जिले के पाली कॉलेज में राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित की गई। नुड़ोनॉमिक्स के बारे में दिल्ली के प्रोफेसर मदन मोहन गोयल ने विस्तार से बात रखी। कार्यशाला में अर्थशास्त्र के प्राध्यापक शामिल हुए।
जाने-माने प्रोफेसर मदन मोहन गोयल को इस कार्यशाला के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया गया जिन्होंने एक विशेष सूत्र के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी दी और विषय के अध्यापकों का मार्गदर्शन किया। विधायक तुलेश्वर मरकाम ने बताया कि शिक्षा के मंदिर कुल मिलाकर लोगों को ज्ञान से जोड़ने का केंद्र होते हैं और इसलिए इनका महत्व हर समय बना होता है।
कार्यशाला के समन्वयक ने बताया कि एक नई अवधारणा के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन पाली में पहली बार किया गया जिसका लाभ जिले के प्राध्यापक को प्राप्त हुआ है। इससे पहले उच्च शिक्षा विभाग के आयोजन जिला स्तर पर पीजी कॉलेज में ही संपन्न हुए हैं यह पहला अवसर है जब ग्रामीण पृष्ठभूमि के क्षेत्र में इस तरह की कार्यशाला आयोजित की गई