ACN18.COM कोरबा / कोरबा जिले के रामपुर विधानसभा क्षेत्र में ब्लॉक स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन कांग्रेस के द्वारा किया गया। विधायक फूल सिंह राठिया और ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप जायसवाल सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत ने इस मौके पर कार्यकर्ताओं को सचेत किया कि वह लोकसभा चुनाव तक सतर्क रहे क्योंकि आसपास में ठग लोग घूम रहे हैं। आप सभी को इनसे सावधान रहने की जरूरत है
कोरबा जिले के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बरपाली के अंतर्गत मड़वारानी में कांग्रेस ने ब्लॉक स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया। नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने इस मौके पर कहां की कार्यकर्ताओं को संगठित करने के साथ हम सचेत कर रहे हैं। उन्हें बताया जा रहा है कि बड़े-बड़े धोखेबाज घूम रहे हैं उनसे बचने की जरूरत है। रामपुर विधानसभा क्षेत्र में अनेक खानदानी कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद हैं जिनके सहयोग से इस बार लोकसभा क्षेत्र में हम जीत दर्ज करेंगे। डॉ महंत ने भाजपा को लेकर कई प्रकार की बातें कहीं और बताया कि उनके पीछे का सच क्या है।video
Vo कार्यकर्ता सम्मेलन में महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रभा तंवर, जनपद पंचायत अध्यक्ष सुनीता देवी कंवर, जिला पंचायत अध्यक्ष नीलिमाद्रित लहरें, गोदावरी राठौर सुमित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे।