कोरबा चांपा मार्ग पर बरपाली में शराब दुकान को लेकर महिलाएं सड़क पर आ गई हैं। शराब दुकान के कारण शराबियों की हरकत और प्रतिदिन होने वाले विवाद से परेशान होकर महिलाओं ने यहां से शराब भट्टी हटवाने का प्रण किया।विभागों को अपनी भावनाओं से अवगत कराया गया लेकिन जब किसी ने इस मांग पर ध्यान नहीं दिया तो महिलाओं ने आज तय किया कि हम सब मिलकर थाना जाएंगे और पुलिस की मदद से शराब भट्टी हटवाएंगे। महिलाएं उरगा थाना पहुंच गई
More Articles Like This
- Advertisement -