spot_img

कलश यात्रा निकालकर महिलाओं ने किया मतदाताओं को जागरूक.विकासखंड स्तर पर कई कार्यक्रम कर रहा आईसीडीएस.देखिए वीडियो

Must Read

acn18.com कोरबा / कोरबा शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव के दौरान वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है। भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप प्लान के तहत कई प्रकार के कार्यों को इसमें शामिल किया गया है। कोरबा में आईसीडीएस की ओर से कलश यात्रा निकालकर मतदान डाटा जागरण का काम किया गया।

- Advertisement -

ऐसा क्या किया जाए जिससे कि लोकसभा चुनाव में 100 प्रतिशत मतदाता पोलिंग सेंटर पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग करें, निर्वाचन विभाग इसी योजना पर काम कर रहा है। लोकसभा चुनाव के आचार संहिता लगने के बाद से अलग-अलग स्तर पर कोशिश की जा रही है और लोगों को मतदान का महत्व बताने के साथ उन्हें जागरूक किया जा रहा है। कोरबा के सीएसईबी फुटबॉल मैदान से सैकड़ो महिलाओं ने प्रेरणा गीत के साथ कलश यात्रा निकाली। इसके माध्यम से मतदाताओं को अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। आईसीडीएस की जिला कार्यक्रम अधिकारी रेनू प्रकाश ने बताया कि स्वीप प्लान के अंतर्गत कई काम किया जा रहे हैं। जिला मुख्यालय में कलश यात्रा निकल गई जबकि सभी विकासखंड स्तर पर महिलाओं के लिए कई प्रकार की प्रतियोगिताएं भी की जा रही है।

कोरबा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत चार जिले की विधानसभा सीट शामिल है। सभी में 16 लाख से ज्यादा मतदाता रजिस्टर्ड है जिन्हें मतदान का अधिकार प्राप्त है। 7 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में अगर 100% मतदान होता है तो समझ जाएगा की मतदाताओं को जागरूक करने की कोशिश वाकई सार्थक साबित हुई

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

सनकी आशिक ने नाबालिग प्रेमी को चाकू से किया लहुलुहान,कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला,आदतन नशेड़ी है युवक

Acn18.com/कोरबा में चाकूबाजी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही,आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आ रही...

More Articles Like This

- Advertisement -