spot_img

हरदीबाजार भूविस्थापित समाज सेवी संस्था की मांग पर विधायक पुरुषोत्तम कंवर के प्रयास से जिला कलेक्टर ने तत्काल राजस्व शिविर का किया आयोजन

Must Read

acn18.com हरदी बाजार :- एसईसीएल दीपका अंतर्गत ग्राम पंचायत हरदी बाजार में भू राजस्व संबंधी सुधार के लिए शिविर का आयोजन सुबह 11 बजे से ग्राम पंचायत भवन में रखा गया था । जिसमें कुल 181 आवेदन आये ,जिसे जिला कलेक्टर के द्वारा जल्दी से जल्दी निराकरण करने और दूसरा शिविर सराईसिंगार, रेंकी सहित एसईसीएल से प्रभावित ग्रामों में लगाने को कहा गया । यह शिविर एसईसीएल दीपका -गेवरा खदान से प्रभावित ग्रामों के भू राजस्व संबंधी समस्या को देखते हुए, भू विस्थापित समाज सेवी संस्था के द्वारा क्षेत्र के विधायक पुरुषोत्तम कंवर से मांग की गई थी इस समस्या को देखते हुए क्षेत्र के विधायक पुरुषोत्तम कंवर के प्रयास से जिला कलेक्टर को भू राजस्व संबंधी समस्या को दूर करने की बात कही गई थी जिसे लेकर हरदी बाजार पंचायत भवन में बुधवार को भू राजस्व संबंधी समस्या से निराकरण के लिए शिविर लगाया गया । जिसमें हरदीबाजार के भु – विस्थापितों ने बढ़-चढ़कर अपना राजस्व संबंधी समस्या का आवेदन थ
दिया ।

- Advertisement -

इस दौरान कलेक्टर संजीव झा, अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले, पाली एसडीएम मनोज कुमार खांडे , तहसीलदार रवि शंकर राठौर, जिला सीईओ नूतन कंवर,कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर,जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल,रामशरण कंवर,मदन राठौर,रमेश अहीर ,चंद्रहास राठौर,जनपद सदस्य संतोषी पाटले, सरपंच प्रतिनिधि युवराज सिंह कंवर,गणेश राम जगत,सचिव बिसाहू राज,नरेश टंडन,सुनील दुबे,ईश्वर राठौर,प्रदीप राठौर,उमेश राठौर,अरुण राठौर,धन्नजय कंवर सहित एसईसीएल के अधिकारी कर्मचारी ग्रामवासी पहुंचे और किसानों को जिला कलेक्टर ने अश्वासन दिया गया कि जल्द ही शिविर में आये आवेदन का निराकरण किया जायेगा । साथ ही शिविर में आये राजस्व के आर आई , पटवारी व सचिव से चर्चा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि जितने भी भू राजस्व संबंधी समस्या हैं अपने ही स्थान में रहकर कार्यालय में समस्याओं को दूर करें , इस संबंध में समस्या को लेकर कोई भी किसान व भू विस्थापित घंटों की दूरी तय कर घंटों इंतिज़ार कर कलेक्ट्रेट आना ना पड़े इसे देखते हुए जल्द ही राजस्व समस्या को दूर करें साथ ही किसानों ने भी अपनी समस्या को कलेक्टर के सामने रखा कलेक्टर झा के द्वारा किसानों को संतोषजनक जवाब दिया और किसान ने बड़ी खुशी के साथ अपना आवेदन जमा किया ।

नशे की स्थिति में ऑटो नहीं चलाने चालकों को दी गई समझाइश,नगर निगम तिराहे के पास चलाया गया अभियान

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कनकी में अतिक्रमित लगभग 05 एकड़ शासकीय भूमि को कराया गया कब्जा मुक्त

Acn18. Com.जिले में शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने जिला प्रशासन द्वारा निरन्तर कार्य किया जा रहा है। इसी...

More Articles Like This

- Advertisement -