Acn18.com/कोरबा की लेमरु पुलिस ने पति की हत्या करने वाली पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला ग्राम कुटुरुवा पलोटी नगर का है जहां जयप्रकाश तिर्की नामक व्यक्ति का शव संदीग्ध अवस्था में पाया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला,कि किसी कठोर वस्तु से उसके सिर पर हमला कर मौत की नींद सुलाई गई है। पत्नी अमोसा तिर्की को हिरासत में लेकर पूछताछ की तब उसने बताया,कि पति उसके चरित्र को लेकर संदेह करता है और मोबाईल में फिल्म देखकर उसके साथ आपत्तिजनक हरकते करता हैं। घटना दिनांक को भी कुछ ऐसा ही हुआ। वाद विवाद में पति गिर गया और उसका सिर पत्थर से टकरा गया,जिसके बाद पत्नी ने कई बार उसका सिर पत्थर से पटककर उसकी हत्या कर दी।
पति की हत्या करने वाली पत्नी गिरफ्तार,पति पत्नी की चरित्र पर करता था शंका
More Articles Like This
- Advertisement -