Acn18.com कोरबा/ जिले के बालको थाना क्षेत्र में चाट।और गुपचुप का कारोबार करने वाली प्रीति चौहान ने बीती रात घर में फांसी लगा ली। 26 वर्षीय प्रीति नेहरू नगर में पिता और अन्य लोगों के साथ निवास करती थी। आज सुबह जब प्रीति का दरवाजा नहीं खुला तो उसे खटखटाया गया और फिर संदेह होने पर जब दरवाजे को तोड़कर परिवार के लोग कमरे में गए तो वहां कपड़े के सहारे प्रीति पंखे से लटकती देखी गई।
हालांकि प्रीति ने सुसाइड नोट छोड़ा है लेकिन उसने स्पष्ट नहीं किया कि आखिर वह प्राण क्यों देना चाहती थी। छत्तीसगढ़ी बोली में लिखे गए सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि पापा में पूरे परिवार को बहुत प्यार करती हूं मैं बहुत तकलीफ में हूं इसलिए आत्महत्या कर रही हूं। प्रीति ने आखिर प्राण क्यों दे दिए इसका पता लगाने पुलिस भरपूर प्रयास कर रही है