acn18.com पाकिस्तान/अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की पाकिस्तान में हत्या की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि दाऊद कराची में इलाज के लिए भर्ती था। इस दौरान उसे जहर दे दिया गया। इतना ही नहीं दाऊद के समधि और पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद समेत परिवार के अन्य सदस्यों को घर में नजरबंद किए जाने की भी खबर है। हालांकि, दाऊद की मौत हो चुकी है इस संबंध में कराची के अस्पताल या दूसरे आधिकारिक स्रोत ने बयान जारी नहीं किया है।
आतंकियों को आईएसआई का संरक्षण?
दरअसल, पाकिस्तान में भारत के गुनाहगारों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत या हत्या किए जाने की खबरें बीते एक साल में लगातार आ रही हैं। इस सूची में एक दर्जन से ज्यादा आतंकवादी शामिल हैं। पाकिस्तान में भारत के कितने मोस्ट वॉन्टेड इस साल मारे गए हैं? इनकी हत्या कब और कैसे हुई? ISI के संरक्षण में छुपे बैठे इन आतंकियों को कौन मार रहा है? भारत में इन आंतकियों ने कौन से अपराध किए थे? आइये जानते हैं…