हमारे देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है अपने विचार व्यक्त करने की आजादी का ही प्रतिफल है की विषय कोई भी हो दो पक्ष आपस में जब भिड़ जाते हैं तो जनमानस भी दो हिस्सों में विभक्त हो जाता है. मॉर्निंग वॉक के बाद चाय पीते पीते कई बार स्थानीय नहीं बल्कि राष्ट्रीय मुद्दे चर्चा का वॉइस बन जाते हैं और शुरू हो जाता है दो पक्षों में वाक युद्ध। देखिए वीडियो
हिंदुस्तान में बोलने की आजादी है तभी तो दिल की बात जब जुबां पर आ जाती है तो कई बार आपस में ऐसा वाक युद्ध होता है जिसे सुनकर राहगीरों को लगता है कि आपस में मारपीट हो जाएगी किंतु अक्सर ऐसा होता नहीं. किसी एक विषय पर जहां दो पक्ष होंगे वहां बहस मुबाहिशा होगा ही.
होना भी चाहिए .तर्क कुतर्क से हमारा भी ज्ञानवर्धन होता है. कोरबा शहर के हृदय स्थल सुभाष चौक के समीप निर्मित पुष्प लता उद्यान अक्सर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेता है क्योंकि यहां मॉर्निंग वॉक के बाद जो लोग आपस में बैठकर चाय पर चर्चा करते हैं, उनमें अक्सर मत मतांतर हो जाता है ,लेकिन उपस्थित लोग उसका सिर्फ आनंद लेते हैं .आप भी आनंद उठाइए