spot_img

टावेल पहनकर बीच सड़क पर शिफ्ट डिजायर कार में पहुंचा व्यक्ति,बीच सड़क पर कार खड़ी कर मचाता रहा हंगामा,पुलिस पर लगाये आरोप

Must Read

acn18.com कोरबा।एक शख्स ने पुलिस पर पैसे मांगने का आरोप लगाते हुए सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया. उसका कहना था कि दर्री पुलिस ने चोरी के आरोप में उसके बेटे को गिरफ्तार किया है, और बुरी तरह उसकी पिटाई कर रही है . बेटे को छोड़ने के लिए 30 हज़ार की मांग पुलिस द्वारा की जा रही है और नही देने पर साथ ही गिरफ्तार किए गए बेटे को बेल्ट से पीटा जा रहा है.

- Advertisement -

बीच सड़क पर हंगामे से काफी देर तक देखने वाले लोगो का मज़मा लगा रहा. सीएसईबी चौकी के सामने राज कुमार नेताम नामक एक शख्स ने जमकर हंगामा किया. हंगामा करने वाला शख्स स्विफ्ट डिजायर कार में चौकी पहुंचा था और सिर्फ एक टॉवेल पहने हुए था.पहले तो इस शख्स ने अपनी कार शहर के बीचो बीच मुख्य सड़क पर खड़ी कर दी इसके बाद हंगामा मचाना शुरू कर दिया.देखते-देखते लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति बन गई.सीएसइबी चौकी के पुलिसकर्मी बाहर निकले और किसी तरह समझा-बुझाकर शख्स को रोड से कार हटाने के लिए राजी किया. लगभग 1 घंटे तक हंगामा चलता रहा इस दौरान सभी के दिमाग में यह बात चलती रही कि आखिरकार टॉवेल पहना हुआ यह व्यक्ति क्यों हंगामा कर रहा है.

हंगामा मचाने वाले शख्स से पूछा गया की आखिर वो ऐसा किस लिए कर रहा है. तब उसने अपना नाम राज कुमार नेताम बताया और कहा कि मेरे नाबालिग बेटे को दर्री पुलिस ने चोरी के इल्जाम में पकड़ लिया है.अब उसे छोड़ने के लिए 30 हज़ार रुपये की मांग कर रहे हैं. पैसा अरेंज कर तुरंत लाने की बात पुलिस वालों ने कही है. मेरे बेटे की बेल्ट से पिटाई कर रहे हैं मुझे फोन करके कहा गया कि जब तक पैसे नहीं लाओगे तब तक बेटे को पीटते रहेंगे.

चौकी के सामने हंगामा और दर्री पुलिस पर लगये आरोप को लेकर टीआई विवेक शर्मा से बात की गई. उन्होंने कहा कि हमने चोरी के मामले में कार्यवाही की है कुछ लड़कों को गिरफ्तार भी किया है. लेकिन हंगामा मचाने वाला व्यक्ति जिस लड़के के नाम का जिक्र कर रहा है वह उनमें शामिल नहीं है. मामला दर्री थाने का है तो उसे यहां आना चाहिए.

मुख्यमंत्री ने पूछा कि कितने किसानों की ऋण माफी हुई : सभी ने हाथ उठाकर एक स्वर में हां कहा

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

निकाय चुनाव के पहले मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द

acn18.com/ रायपुर। उपचुनाव के नतीजा आने के बाद अब नगरीय निकाय चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। नगरीय...

More Articles Like This

- Advertisement -