spot_img

कलचुरी काल की प्रतिमाएं मिले कोटा पोड़ी गांव में, भारतीय पुरातत्व विभाग को दी गई जानकारी

Must Read

acn18.com रतनपुर / रतनपुर तहसील के अंतर्गत कोटा पोड़ी गांव में देवी देवताओं की प्राचीन मूर्तियां और मंदिर के अवशेष मिले हैं। इनकी बनावट को देखते हुए दावा किया जा रहा है कि यह सभी कलचुरी काल के अंतर्गत 13वीं और 14वीं शताब्दी के हो सकते हैं। एक व्यक्ति के द्वारा खेत तैयार करने के उद्देश्य से काम करने के दौरान या सच सामने आया।

- Advertisement -

कोटा पोड़ी गांव के किसान राम जी ने बताया कि संबंधित स्थान काफी पुराना हो सकता है क्योंकि साथ 65 वर्ष से मैं स्वयं इसे देख रहा हूं। इसका उपयोग किसी और रूप में किया जाना गलत है और ऐसा नहीं होना चाहिए।

गांव में प्राचीन मूर्तियां मिलने की खबर होने पर जल्द ही प्रशासन हरकत में आया। तहसीलदार शिल्पा भगत यहां अमले के साथ पहुंची। उन्होंने बताया कि मौके से प्राचीन मूर्तियां प्राप्त हुई है। पुरातत्व विभाग को इसकी खबर दी गई है और जल्द ही इस मामले में अगली कार्यवाही की जाएगी।

याद रहे छत्तीसगढ़ की प्राचीन राजधानी रतनपुर हुआ करती थी जहां पर वर्तमान में अनेक प्राचीन मंदिर मौजूद है। अतीत में यह अनेक मंदिरों का निर्माण हुआ और बाद में इनके रखरखाव के लिए काम भी किया गया। नए अवशेष और मूर्तियां मिलने से ऐसा लगता है कि यह इलाका कई सदी पहले पूरा संपदा के मामले में काफी धनी रहा होगा।

 

टावेल पहनकर बीच सड़क पर शिफ्ट डिजायर कार में पहुंचा व्यक्ति,बीच सड़क पर कार खड़ी कर मचाता रहा हंगामा,पुलिस पर लगाये आरोप

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

तालाब में डूबने से व्यक्ति की मौत,रिस्दा भदरापारा क्षेत्र में सामने आई घटना

Acn18.com/नहाने के दौरान तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मामला बालको थाना क्षेत्र का है,जहां...

More Articles Like This

- Advertisement -