spot_img

स्कूल में लबालब पानी, थालियों से निकालते नजर आए बच्चे:क्लास रूम में घुटनों तक भरा पानी; पहली बारिश में स्कूल प्रबंधन की खुली पोल

Must Read

Acn18.com/मुंगेली जिले के लोरमी विकासखंड में मानसून की पहली ही बारिश ने तैयारियों के दावों की पोल खोलकर रख दी है। बिजराकापा कला गांव के सरकारी स्कूल में पानी भर गया है। वायरल वीडियो में छोटे-छोटे बच्चे अपनी थालियों से पानी फेंकते नजर आ रहे हैं।

- Advertisement -

लोरमी विकासखंड अंतर्गत बिजराकापा कला गांव में स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के क्लास रूम, गलियारे और परिसर में पानी भरा हुआ है। बच्चों के पानी फेंकने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से बच्चे स्कूल के गलियारों, क्लास रूम और गेट के पास अपनी थालियों से पानी फेंक रहे हैं। घुटनों तक पानी से भरी कक्षा में कुछ बच्चे बैठे हुए नजर आए।

हैरानी की बात तो ये है कि बच्चे तो पानी निकालते नजर आए, लेकिन इस दौरान स्कूल का कोई भी स्टाफ उनकी मदद के लिए नहीं था। अब पानी से भरी कक्षा में बैठने से बच्चों के बीमार होने का भी खतरा मंडरा रहा है। इस वीडियो ने स्कूल शिक्षा विभाग की तैयारियों की पोल खोल दी है। शिक्षा सत्र शुरू होते ही पहली बारिश में गंभीर अव्यवस्था सामने आई है।

स्कूल का वीडियो वायरल होने के बाद अभिभावकों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है। जब दैनिक भास्कर की टीम ने शिक्षा विभाग के अधिकारी से बात करनी चाही, तो उन्होंने चुप्पी साध ली। वहीं मुंगेली कलेक्टर राहुल देव ने वीडियो सामने आने के बाद मामले में संज्ञान लिया है। उन्होंने ग्राम पंचायत को परिसर में मुरूम डालकर इसे ऊंचा करने के लिए निर्देशित किया है। साथ ही स्कूल से पानी निकालने के भी निर्देश दिए हैं।

इस मामले पर जब ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डीएस राजपूत से बात की गई, तो उनका कहना है कि परिसर के अंदर पानी निकासी के लिए नाली नहीं होने के चलते ऐसी स्थिति बनी। मामला संज्ञान में आने के बाद नाली बना दी गई है। अब आगे स्कूल में पानी भरने की समस्या नहीं आएगी।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

प्रसव के बाद एनकेएच अस्पताल में प्रसुता की मौत,प्रबंधन पर लगा लापरवाही का आरोप,पुलिस से की गई शिकायत

Acn18.com/कोरबा शहर के कोसाबाड़ी में संचालित न्यू कोरबा अस्पताल एक बार फिर से विवादों में आ गया है। प्रसव...

More Articles Like This

- Advertisement -