Acn18.com/कई करोड़ रुपए खर्च कर नगर पालिका निगम ने कोरबा क्षेत्र में कई स्थान पर वाटर एटीएम की स्थापना पिछले वर्षों में की थी। लंबे समय तक इनका उपयोग नहीं हो सका। अलग-अलग स्तर पर ध्यान आकर्षित करने के बाद वाटर एटीएम का मेंटेनेंस करते हुए उन्हें उपयोगी बनाया गया है। इस प्रकार के दावों के बावजूद कोरबा में कई जगह वाटर एटीएम से पानी नहीं मिल रहा है। दूसरी और जहां पर सुविधा उपलब्ध है ,उसके बारे में लोगों को पर्याप्त जानकारी नहीं है।
खास तौर पर गर्मी के मौसम में आम लोगों को पानी के लिए यहां वहां भटकना न पड़े, इस बात को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने वाटर एटीएम की स्थापना पर पिछले वर्षों में काम किया। केवल एक रुपए खर्च करने के साथ लोगों को वाटर एटीएम से 1 लीटर पानी प्राप्त हो सकता है। अच्छी गुणवत्ता के पानी के लिए कोई भी व्यक्ति ₹1 तक खर्च कर ही सकता है। लेकिन बुधवारी बाजार और स्मृति उद्यान के आसपास संचालित होने वाले वाटर एटीएम का हाल बुरा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने कभी भी वाटर एटीएम को संचालित होते नहीं देखा है और ना ही उन्हें पानी मिला है।
जबकि नगर निगम कार्यालय के पास स्थापित वाटर एटीएम ठीक तरह से काम कर रहा है । शरणीया होटल के संचालक ने बताया कि योजना अच्छी है और लोगों को इससे सुविधा मिल रही है। यह बात अलग है कि वाटर एटीएम में सिक्के डालने के तरीके की जानकारी लोगों को नहीं है इसलिए जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए। byt
जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। इसलिए लोगों स्वच्छ और शुद्ध पेयजल दिए जाने पर लगातार जोर दिया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में भी हर घर नल कनेक्शन देने के साथ बताने की कोशिश की जा रही है सरकार सभी के हित के बारे में विचार कर रही है।