spot_img

देखिए वीडियो : जब कोबरा से हुआ सामना : मासूम के सामने आ गया कोबरा ,मां की तत्परता से बची जान , बदलते मौसम के साथ रेंगती मौत का बढ़ा खतरा

Must Read

ACN18.COM कोरबा/कोरबा जिले में दादर खुर्द के हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक बड़ा हादसा टल गया। एक मासूम बच्चे का सामना कोबरा से हो गया। मासूम खेलते खेलते जब बाथरूम पहुंचा तो वहा कोबरा कुंडली मारे बैठा था। बच्चे की चीख सुनकर घरवाले मौके पर पहुंचे और बच्चे को जान बचाई। सर्प मित्र जितेंद्र सारथी ने सांप का सफल रेस्क्यू कर जंगल में आजाद कर दिया।

- Advertisement -

मौसम का मिजाज़ बदलते ही रेंगती मौत का खतरा बढ़ जाता है। जहरीले सांप बिल से निकलकर रिहायशी इलाके में पहुंच जाते है। ऐसा ही एक मामला दादर बस्ती में सामने आया है। एक खतरनाक कोबरा घर के बाथरूम में कुंडली मारे बैठा था। इस बात से बेखबर मासूम बच्चा खेलते खेलते किचन से बाथरूम पहुंचा तो उसका सामना गुस्सैल कोबरा से हो गया। सांप की फुफकार सुनकर बालक चीखने लगा। आवाज सुनकर दौड़ते हुए मां मौके पर पहुंची और उसने देखा कि बाथरूम के दरवाजे के पीछे कोबरा बैठा है। उन्होंने फौरन बच्चे को वहा से हटाया, डरी सहमी मां ने चीख पुकार लगाना चालू कर दिया, जिस पर आस पास के लोग इकट्ठा हो गए, जिसके बाद पड़ोस में रह रही कोमल सिंह ने बिना देरी किए जिले के स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख वन विभाग सदस्य जितेंद्र सारथी को इसकी सूचना दी।

सूचना मिलने पर जितेन्द्र सारथी मौके पर पहुंचे और उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया। कुछ देर के मशक्कत के बाद कोबरा सांप को काबू कर लिया गया। तब जाकर घर वालों ने राहत की सास ली।

आपको बता दे कि दादर इलाके में बहुतायत मात्रा में सांप निकलता है। पिछले साल मिले इसी इलाके में कोबरा के अंडों के साथ ही 2 दर्जन से अधिक कोबरा के सपोले मिले थे। यही वजह है दादर के रहवासी सहमे हुए रहते है। विशेषज्ञ बताते है कि अक्सर जमीन के अंदर या फिर पुरानें रखें कबाड़ , कूड़ा करकट में सांप घर बनाते है। इसलिए लोगों को सचेत रहने की जरूरत है, सफाई रखना जरूरी हैं,इस तरह कोई भी जानकारी मिले तुरंत जितेन्द्र सारथी को सूचित करें।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

वेब पुल पर दो पक्षों में विवाद के बाद जमकर मारपीट,युवती और महिला के बाल पकड़कर खींचे, गाड़ी तोड़ीवेब पुल पर दो पक्षों में...

Acn18.com/रविवार को इस वेव पूल में सैकड़ो की संख्या में बच्चों से लेकर युवा और उम्रदराज लोग भी पहुंचते...

More Articles Like This

- Advertisement -