ACN18.COM कोरबा/कोरबा जिलें में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। खासतौर पर कटघोरा वनमण्डल के केंदई रेंज में हाथियों के तांडव से ग्रामीण दहशत में है। बीती रात एक हाथी गांव में आ धमका। एक मकान का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुआ और वहा रखे अनाज को अपना निवाला बना लिया। काफी मशक्कत के बाद हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा गया।
टूटा मकान और कमरे में बिखरा अनाज,,,,हाथी के आतंक की गवाही दे रहे है। ये खौफनाक तस्वीर केंदई रेंज के ग्राम पंचायत परला के आश्रित गांव कापा नवापारा की है। शाम के वक्त ग्रामीणों को पता चला कि हाथी का एक दल गांव के काफी करीब पहुंच गया है। डरे सहमे लोग अपने घर में दुबके रहे। इसी दौरान रात के अंधेरे में एक बिगड़ैल हाथी गांव में आ धमका। गांव में अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया। हाथी ने रामलखन के घर को निशाना बना लिया। दरवाजा तोड़कर घर में दाखिल हुआ और यहा रखे सारे अनाज को चट कर गया।
गनीमत रही की हाथी के आमद की सूचना मिलने पर रामलखन अपने परिवार के साथ घर से बाहर निकल गया था। जिससे कोई अनहोनी नही हुई। हाथी की निगरानी में लगे वन विभाग की टीम ने किसी तरह गुस्सैल हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा। जिसके बाद लोगो ने राहत की सांस ली।
आपको बता दे कि कटघोरा वनमण्डल के विभिन्न रेंज में पिछले कई महीनों से हाथियों का उत्पात जारी है। बताया जा रहा है कि 32 हाथियों का दल इलाके में विचरण कर रहा है। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। हालाकि वन विभाग द्वारा हाथियों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।
कटघोरा वनमण्डल के केंदई रेंज में हाथियों का आतंक जारी , ग्रामीणों में दहशत का माहौल