ACN18.COM कोरबा/माॅनसून के सक्रीय होने के साथ ही कोरबा में जमीन पर रेंगने वाली मौत का खतरा काफी बढ़ गया है। आए दिन शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में सांप निकल रहे है। रामपुर स्थित जिला व सत्र न्यायलय के सिविल जज अपने घर पर शादी की साल गिराह मनाने की तैयारी में थी तभी उसके घर पर जहरीला नाग प्रवेश कर गया। घर पर सांप की मौजूदगी से जज का पूरा परिवार दहशत में आ गया हालांकि समय रहते सर्पमित्र ने सांप का रेस्क्यु कर लिया जिससे एक बड़ी घटना टल गई।
उर्जाधानी के नाम से मशहूर कोरबा शहर में जिस तरह से अलग-अलग क्षेत्रों में रोजाना सांप निकल रहे हैं उससे अगर इसे नागलोक की संज्ञा दी जाए तो कोई अतिशंयोक्ति नहीं होगी। यहां रोजाना अलग-अलग ईलाकों में जहरीले सांप निकल रहे हैं जिससे लोग दहशत में आ रहे है। बीती रात जिला व सत्र न्यायालय की सीविल जज शीतल निकुंज रामपुर स्थित अपने घर पर जब शादी सालगिराह मनाने की तैयारी कर रही थी तभी उसके घर पर एक जहरीला नाग प्रवेश कर गया। घर में खुशी का माहौल था और अंदर मौत के रूप में नाग सांप घर के अंदर कब प्रवेश किया किसी को पता ही नहीं चला। जज का मासूम बच्चा खेलते खेलते साप तक पहुंचने वाला ही था की अचानक सांप के ऊपर नजर जाते ही मां की ममता ने बिना डरे साप से अपने बच्चे को दूर कर लिया, जिसके बाद घर में चीख पुकार मच गयी। डरे सहमे घर वालों ने बीना देरी किए स्नेक रेस्क्यू टीम को फोन किया। जिसके बाद सर्पमित्र तत्काल मौके पर पहुंचे और सांप का रेस्क्यु किया तब जाकर जज के परिवार ने राहत की सांस ली।
सर्पमित्र जितेंद्र सारथी ने सभी आम जनों से निवेदन किया हैं की जब भी घर में साप निकले या सर्प दंश हो तत्काल उन्हें जानकारी दे ताकि सही समय पर हमारी टीम मदद के लिए पहुंच सके और सा्रप के साथ आम जनों की जान बचाई जा सकें।
देखिए वीडियो …………..
यशवंत सिन्हा ने मोदी और राजनाथ से मांगा समर्थन, आडवाणी से आशीर्वाद, सोमवार को भरेंगे नामांकन