spot_img

देखिए वीडियो : 200 मेगावाट पावर प्लांट को कबाड़ चोरों ने बनाया निशाना, 50 की संख्या में आए नकाब लगाकर, सीसीटीवी में कैद हुई इनकी हरकतें

Must Read

- Advertisement -

 

acn18.com कोरबा/मध्यप्रदेश और सोवियत रूस के सहयोग से 60 के दशक में बना कोरबा का 200 मेगावाट पावर प्लांट बंद हो गया है।। इसके विभिन्न हिस्सों की सुरक्षा के लिए जतन करने के बीच 19 नवंबर कि रात 50 से अधिक संख्या में चोर पहुंचे। अपने काम की चीजों को देखने के साथ इन्हें चोरी कर लिया गया। कबाड़ चोरों की हरकतें इस परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हुई हैं।

विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड के स्थानीय बिजलीघर की सुरक्षा भगवान भरोसे हो गई है। इसलिए अब यहां कुछ भी हो रहा है। खबर के मुताबिक 19 नवंबर की मध्य रात्रि लगभग डेढ़ घंटे तक यहां शातिर चोरों ने डेरा डाला और कीमती सामान को देखने परखने के बाद पार कर दिया। सीसीटीवी के फुटेज बताते हैं कि सभी अराजक तत्व पहचान को गोपनी बनाए रखने के लिए गर्म कपड़े और चेहरे पर नकाब लगाकर या पहुंचे थे।

चोरों की यहां पर एंट्री धमाकेदार तरीके से भी और आधी रात को लगभग मेला जैसा माहौल बना रहा। मेंटल हाउस और एक अन्य स्थान पर चोरों ने पहुंचने के बाद सामान को सेलेक्ट किया और उठा कर चलते बने। यहां पर लगे सीलिंग फैन को उन्होंने सस्ता सामान समझकर छोड़ दिया।

रात्रि 12:30 से 1:30 तक यह कारनामा यहां जारी रहा। मौके पर एक ट्रैक्टर भी नजर आया माना जा रहा है कि चोरों ने अपना पसंदीदा सामान उठाने के बाद इसके जरिए पार किया । सीसीटीवी फुटेज में सभी चोरों के चेहरे पर नकाब नजर आ रहा है है। पावर प्लांट मैं इस तरह की चोरी से बिजली अधिकारियों के कान खड़े हो गए हैं। जिस अंदाज में यह घटना हुई, उससे रात्रिकालीन ड्यूटी करने वाले सुरक्षाकर्मी काफी दहशत में है।

जिले में प्रतिदिन औसतन 666 लोगों का किया सत्यापन,15 दिवस में 10 हजार बाहरी लोगों तक पहुंची पुलिस

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*मुख्यमंत्री की पहल: स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर होगी जल्द भर्ती*

Acn18. Com.मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने के...

More Articles Like This

- Advertisement -