acn18.com कोरबा / कोरबा के दादरखुर्द क्षेत्र में दशहरे के एक दिन बाद विजयादशमी का पर्व मनाया गया। समिती की ओर से आयोजित दशहरे के पर्व में रावण का विशाल पुतला बनाया गया था जिसका सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में दहन किया गया। इसके साथ ही ऑर्केस्ट्रा का भी आयोजन किया गया था जिसमें छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध गायक आशोक द्वारा अपनी कला का प्रदर्श किया गया।
विजयादशमी के साथ ही क्वांर नवरात्र का समापन हो चुका है लेकिन अभी कोरबा के कुछ ईलाके में दशहरे का पर्व मनाया जा रहा है। ग्राम दादरखुर्द में बीती रात विजयाशमी का पर्व मनाया गया। स्थानीय समिती की तरफ से इस पर्व का आयोजन किया गया था जहां रावण के विशाल पुतले का निर्माण किया गया था। सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में रावण दहन किया गया जिसका लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया।
दशहरे के साथ ही यहां ऑर्केस्ट्रा का भी आयोजन किया गया था। जहां छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध गायक अशोक को बुलाया गया था। उनके द्वारा अपनी सुरीला आवाज का ऐसा जादू बिखेरा गया,कि सभी मंत्रमुग्ध हो गए और देर रात मौके पर जमा रहे।ग्राम दादर में देर रात आॅर्केस्ट्रा का दौर चलता जिसका लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया।