spot_img

देखिए वीडियो : मानिकपुर डंपिंग क्षेत्र में डंप की जा रही गंदगी , ईमलीडुग्गु के निवासी हो रहे परेशान

Must Read

ACN18.COM कोरबा / बारिश के मौसम में बीमारी फैलने की आशंका बलवती हो जाती हैं। इसलिए हर तरफ विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी जाती है। इससे हटकर नगर निगम के इमलीडुग्गू वार्ड के अंतर्गत मानिकपुर डंपिंग साइड में यहां वहां से निकलने वाली गंदगी को फेका जा रहा है। इससे उठ रही दुर्गंध लोगों को परेशान कर रही है और मवेशियों के लिए भी खतरा बनी हुई है।

- Advertisement -

घर और संस्थानों से निकलने वाले सामान्य एवं खतरनाक अपशिष्ट के प्रबंधन के लिए सरकार ने नियम बनाए हैं और हर हाल में इसका पालन किया जाना है। इस मामले में पर्यावरण से जुड़े नियमों का पालन करना है। इन सब के बावजूद नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों से निकलने वाले कचरे को वाहनों में खुले रूप से ले जाने का काम जारी है। इस बारे में वाहन चालक से पूछताछ करने पर उसने झूठ बोलने का नाकाम प्रयास किया।

मुख्य मार्गो से होकर यहां वहां के कचरे को उस स्थान तक पहुंचाने की कोशिश सफाई ठेकेदार कि लोगों की ओर से की जा रही हैं जिसे उन्होंने चुन रखा है। इम्लिदुग्गु मैं मुख्य मार्ग के किनारे रोजाना बड़ी मात्रा में कचरे को असुरक्षित रूप से डंप करने के साथ समस्याएं बढ़ाने का काम जारी है। यह काम करने वालों को इस बात से कोई मतलब नहीं कि जब गंदगी पर मवेशियों का मुंह पड़ेगा तो उनके ऊपर क्या कुछ दिक्कत आएंगी।

इस इलाके में रहने वाले यशवंत कुमार बताते हैं कि रोज-रोज का यह तमाशा हो गया है । इससे हर कोई परेशान होगा ही। लोगों के सामने क्या कुछ दुश्वारियां है, इसे भी यशवंत ने बताया।

छत्तीसगढ़ के बड़े नगर निगम कोरबा के द्वारा साफ-सफाई को लेकर लगातार जतन किए जा रहे हैं और हर स्तर पर अग्रणी बनने की कोशिश की जा रही है । ऐसे कार्यों की मॉनिटरिंग करने के दावे भी अधिकारियों की ओर से किए जाते रहे है। इन सबके बीच जो कारनामे सफाई ठेकेदारों के निर्देश पर उनके लोग कर रहे हैं, उनके विरुद्ध क्या कुछ एक्शन लिया जाना चाहिए यह निगम को तय करने की आवश्यकता है।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भरतपुर-सोनहत को दी 188 करोड़ के कार्यों की सौगात, 43 विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

महापौर की निष्क्रियता से आज वार्डो में गंदगी चरम पर है, लोग बीमारियों से ग्रसित हो रहे है – हितानन्द अग्रवाल, डेंगू बचाव के...

Acn18.com/ कोरबा, स्वच्छता सेवा पखवाड़े के दौरान आज दिनांक 22 जुलाई को कोसाबाड़ी मंडल अंतर्गत वार्ड 17 पथरीपारा में स्वच्छता...

More Articles Like This

- Advertisement -