spot_img

देखिए वीडियो: कनकेश्वर धाम में भक्तों की उमड़ी भीड़ ,भोले बाबा का किया गया अभिषेक ,कोरबा वासियों के आस्था का है बड़ा केंद्र

Must Read

ACN18.COM कोरबा / भगवान शंकर के आराधना का विशेष मास सावन मास की शुरुआत हो गई है। इस पवित्र मास के प्रथम सोमवार को ग्राम कनकी में मौजूद कनकेश्वर धाम में शिवभक्तों का तांता लग गई। हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे और भोले शंकर के शिवलिंग का जलाभिषेक पर लोगों के मंगलकामना की कामना की।

- Advertisement -

कोरबा के ग्राम कनकी में मौजूद कनकेश्वर धाम जिले वासियों के आस्था का एक बड़ा केंद्र है जहां भगवान शिव का अतिप्राचीन मंदिर है। इस मंदिर को लेकर कई किवदंतिया है यही वजह है,कि यह मंदिर शिवभक्तों के लिए काफी खास है। सावन का महिना शुरु होने के साथ ही यहां श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी है। पवित्र मास के पहले सोमवार को यहां बड़ी संख्या में शिवभक्त जुटे। हसदेव नदी के तट से जल लेकर शिवभक्त भोले बाबा के दरबार पहुंचे और बोल बोम बोल बम के नारे लगाते हुए जलाभिषेक किया। इस मंदिर को लेकर लोगों की गहरी आस्था जुड़ी है यही वजह है,कि मां सर्वमंगला के मंदिर से जल लेकर भक्त कई किमी का सफर पैदल तय कर यहां पहुंचते है।

सावन मास के पहले ही सोमवार में जिस तरह से श्रद्धालुओं की संख्या यहां देखने को मिली है उससे आने वाले समय में यहां भक्तों के पहुंचने का नया रिकाॅर्ड बन सकता है। वैसे भी कोरोना काल के दो साल भी मंदिर भक्तो के बिला सूना था लेकिन स्थिती सामान्य होने के बाद भक्त अपने आराध्य के पास पहुंचने लगे है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

नाले में गिरा बैल,तीन दिन से फंसा था मौके पर,क्रेन के सहारे निकाला गया बाहर

acn18.com/कोरबा शहर में निगम प्रशासन की लापरवाही से गौवंश की जान खतरे में दिखाई पड़ती दिख रही है। जहां...

More Articles Like This

- Advertisement -