spot_img

देखिए वीडियो: एसईसीएल मानिकपुर कार्यालय के सामने हुआ प्रदर्शन,ठेका कंपनियों से ठनी है कुछ लोगों की

Must Read

- Advertisement -

acn18.com कोरबा /कोरबा जिले में भूविस्थापितओं के नाम से लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। ऐसे मामले एसईसीएल में कुछ ज्यादा ही है। इसी कड़ी में एक बार एसईसीएल मानिकपुर जीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन करने वालों ने आरोप लगाया कि ठेका कंपनियां स्थानीय लोगों को रोजगार देने में आनाकानी कर रही हैं।

एसईसीएल की विभिन्न परियोजनाओं में कितने विस्थापित बचे हैं जिन्हें रोजगार दिया जाना बाकी है यह संख्या वास्तविक रूप से सामने नहीं आ सकी है। इसके बीच सभी क्षेत्रों में प्रदर्शन का सिलसिला चल रहा है। नियमित और दूसरी श्रेणी के रोजगार के लिए यहां वहां प्रदर्शन आए दिन हो रहे हैं। एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के अंतर्गत मानिकपुर में आउटसोर्सिंग पर कुछ कंपनियों को काम दिया गया है। इन के मामले में कहां जा रहा है कि दूरदराज से मजदूर लाए जा रहे हैं और स्थानीय लोगों को चक्कर लगवाए जा रहे हैं। इसी मसले को लेकर मानिकपुर कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया।

प्रदर्शन को देखते हुए यहां सुरक्षा बल लगाया गया था। इससे पहले भी कई मौकों पर इस प्रकार के नजारे देखने को मिल चुके हैं। एसईसीएल ने विभिन्न कार्यों को ठेका कंपनियों को सौंप दिया है और काम कैसे कराना है यह केवल कंपनी तय कर रही हैं।

रायपुर: लिटिया में आरंभ हुई गोबर पेंट यूनिट, रोजगार की संभावनाएं बढ़ी

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

डायरिया की चपेट में आया गांव,1 की मौत,70 लोग बीमार

Acn18.cpm/कवर्धा जिले का कोयलारी गांव डायरिया की चपेट में आ गया है। गांव के 70 से अधिक लोग इस...

More Articles Like This

- Advertisement -