acn18.com कोरबा चांपा / निर्माण कार्य में देरी होने के कारण कोरबा चांपा मार्ग की हालत इन दिनों बद से बदतर हो गई है। सड़क के बदहाल होने के कारण लोग हादसे का शिकार हो रहे है। ऐसा ही कुछ बीती रात भी हुआ जब कोरबा से जांजगीर जा रही एक कार गड्ढे में फंस गई। अंधेरा होने के साथ ही मार्ग पर किसी तरह का डायवर्सन का बोर्ड नहीं होने के कारण यह स्थिती निर्मित हुई। करीब दो घंटे तक कार मौके पर फंसी रही फिर अंत में जेसीबी वाहन और स्थानीय लोगों की सहायता से कार को बाहर निकाला गया।
कोरबा चांपा मार्ग की सूरत इन दिनों काफी खराब हो गई है। निर्माण कार्य की कछुआ चाल के कारण राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग पर बडे-बड़े गड्ढे बन गए है,जो रात के अंधेरे में दिखाई नहीं देते,जिससे अक्सर वाहनों फंस जाती है। बीती रात भी बरपाली के पास ऐसा ही कुछ हुआ जब एक कार सवार अपने परिवार को लेकर कोरबा से जांजगीर की तरफ जा रहा था। अंधेरा होने के साथ ही मार्ग पर किसी तरह का संकेतक बोर्ड नहीं होने के कारण वह गड्ढे में फंस गया। करीब दो घंटे तक कार सवार मौके पर फंसा रहा कार में बच्चे और महिलाओं की मौजूदगी होने के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अंत में एक जेसीबी वाहन और स्थानीय लोगों की सहायता से कार को बाहर निकाला गया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
कोरबा-चांपा मार्ग का इस समय उन्नयन कार्य हो रहा है,यही वजह है,कि जहां तहां गड्ढे बन गए है। सड़क पर किसी तरह की रौशन नही होती वहीं संकेतक बोर्ड भी नहीं होने के कारण अक्सर वाहन फंस जाया करती है। लिहाजा निर्माण एजेंसी को जरुरी उपाय अपनाने की जरुरत है ताकी लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।
देखिए वीडियो : शारदा विहार-2 में नवरात्र पर गरबा की धूम, भक्तिभाव से पूजा, बड़ी संख्या में आ रहे भक्त