Acn18.com/कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में एक निर्माणाधीन गोदाम की दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई है, जबकि 12 मजदूर घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए भानुप्रतापपुर के स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। 4 मजदूरों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें कांकेर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मामला भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम चबेला में राइस मिल के लिए गोदाम बनाने का काम चल रहा था। उसी दौरान एक बड़ी दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। जिसके नीचे वहां काम कर रहे 13 मजदूर दब गए। वहां काम कर रहे लोगों ने आनन-फानन में मलबे में दबे हुए सभी 13 मजदूरों को बाहर निकाला।
इस बीच सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन की टीम भी पहुंची और सभी घायलों को तत्काल भानुप्रतापपुर लाया गया, यहां एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि बाकी मजदूरों का इलाज जारी है। थाना प्रभारी भानुप्रतापपुर तेज वर्मा ने बताया कि 4 मजदूरों को बहुत ज्यादा चोटें आई हैं, जिन्हें कांकेर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
बता दें कि हादसे के बाद घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए आसपास के सभी स्वास्थ्य केंद्रों से एंबुलेंस बुलाए गए थे। एसडीएम प्रतीक जैन खुद घटना और इलाज की निगरानी कर रहे हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।