spot_img

पहले चरण के 10 विधानसभा सीटों में मतदान समाप्त, इन सीटों में अभी हो रही वोटिंग

Must Read

acn18.com रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के प्रथम चरण में 20 विधानसभा सीटों में मतदान हो रहा है. जिसमें दो अलग-अलग समय में वोटिंग शुरू होगी. जिसके लिए 10-10 सीटों को अलग-अलग समय में बांटा गया है. जिनमें से अब 10 सीटों में मतदान समाप्त हो गया है. इन सीटों में वोटिंग का समय 7 बजे से 3 बजे तक तय किया गया था. हालांकि जो मतदाता मतदान केंद्र के अंदर हैं वो वोटिंग कर सकते हैं. बाकी 10 विधानसभा सीटों में अभी भी मतदान जारी है.

- Advertisement -

इन विधानसभा सीटों में समाप्त हुआ मतदान

पहले चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में से दस विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुई. जो दोपहर 3 बजे तक चला. जिसमें मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले गए.

इन विधानसभा सीटों में मतदान जारी

पहले चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में दस विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. इनमें पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट विधानसभा सीट शामिल हैं.

जानिए किस विधानसभा से कितने प्रत्याशी

राज्य में प्रथम चरण में मतदान वाले अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 13, भानुप्रतापपुर में 14, कांकेर में 9, केशकाल में 10, कोंडागांव में 8, नारायणपुर में 9, बस्तर में 8, जगदलपुर में 11, चित्रकोट में 7, दंतेवाड़ा में 7, बीजापुर में 8 , कोंटा में 8, खैरागढ़ में 11, डोंगरगढ़ में 10, राजनांदगांव में 29, डोंगरगांव में 12, खुज्जी में 10, मोहला-मानपुर में 9, कवर्धा में 16 और पंडरिया में 14 उम्मीदवार हैं.

1 बजे तक के वोटिंग परसेंटेज

पंडरिया – 39.44
कवर्धा- 41.67
खैरागढ़- 44.27
डोंगरगढ़- 41.10
राजनांदगांव- 38.00
डोंगरगांव- 39.00
खुज्जी- 46.67
मोहला-मानपुर- 56.00
अंतागढ़ – 55.65
भानुप्रतापुर-61.83
कांकेर- 61.80
केशकाल- 52.66
कोंडागांव- 54.04
नारायणपुर- 46.00
बस्तर- 44.14
जगदलपुर- 45.81
चित्रकोट- 34.16
दंतेवाड़ा- 41.21
बीजापुर- 20.09
कोंटा- 30.27

शराब और शराबियों का होने लगा है विरोध, महिलाएं मांग रही हैं लाठी और शराब बिक्री रोकने का अधिकार, महंत परिवार से लाठी सीटी और वर्दी की मांग

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

इमर्जिंग टेक्नेलाॅजी पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

acn18.com/ रायपुर. राजधानी के निजी होटल में आज इमर्जिंग टेक्नेलाॅजी की जानकारी से अवगत कराने के उद्देश्य से एक...

More Articles Like This

- Advertisement -