acn18.com कोरबा /कोरबा कुसमुंडा मार्ग पर पुलिया के पास एक ग्रामीण का शव मिला है। फांसी के फंदे पर उसे लटका हुआ देखने के बाद एक व्यक्ति ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। सर्वमंगला पुलिस ने पंचनामा करने के साथ पहचान संबंधी काम कर लिया है। अब तक की सूचनाओं में यह पता चला है कि बेरोजगार होने के कारण उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। मर्ग कायम करने के साथ पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।
कोरबा के सर्वमंगला पुलिस चौकी के अंतर्गत यह मामला प्रकाश में आया है। कुसमुंडा कोरबा मार्ग पर स्थित एक पुलिया के नजदीक मौजूद पेड़ पर राहगीर ने एक शव को लटका देखा। इसके बाद उसने सर्वमंगला पुलिस चौकी को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच मुआयना किया। चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतक की पहचान हरदी बाजार थाना क्षेत्र के नेवसा निवासी 72 विश्वकर्मा के रूप में की गई है।
लिस ने यह भी बताया कि मृतक पेशे से चालक था लेकिन काफी समय से बेरोजगार था। इस बारे में उसने अपनी ओर से कोशिश भी की थी लेकिन कोई नतीजे नहीं आए।
प्राथमिक दृष्टि में यही माना जा रहा है कि रोजगार की व्यवस्था ना होने और जीवन यापन में हो रही मुश्किल के कारण सहेतर विश्वकर्मा ने जिंदगी को अलविदा कह दिया। सर्वमंगला पुलिस के द्वारा 174 सीआरपीसी के अंतर्गत मर्ग कायम करने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट के आधार पर आ गए इस मामले की जांच पड़ताल पुलिस करेगी।
अंबानी की पार्टी में मेहमानों को सर्व की गई 500 के नोटों से सजी स्वीट डिश! देखें वायरल तस्वीर