acn18.com/ कोरबा शहर के एक नामी गिरामी होटल में एक निजी कंपनी द्वारा पार्टी का आयोजन किया गया देर रात तक चली इस पार्टी का अंत मारपीट से हुआ। बताया जाता है कि दो गुटों में मामूली विवाद के बाद जमकर मारपीट हुई।
पता चला है कि ट्रक मालिकों को इस पार्टी में आमंत्रित किया गया था। पार्टी में मांस मदिरा की भी व्यवस्था थी। जिसका खान-पान करने के बाद जब सर पर नशे का साम्राज्य स्थापित हो गया तो शुरू हो गई मारपीट।
बीच बचाव का प्रयास किया जाता रहा। मारपीट करने वालों के मध्य इस मल्ल युद्ध को शांत करने की कोशिश करने वाले यह भी कहते सुने गए कि इससे होटल की बदनामी होगी
गौरतलब है कि क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर कोरबा शहर के कई होटलों में जश्न की इब्तिदा हो गई है ।लोग शराब के नशे में झूमते दिखाई देते हैं ।ऐसे लोगों की हरकतों पर यदि पुलिस की कठोर दृष्टि नहीं पड़ेगी तो 31 दिसंबर आते आते कई स्थानों पर खूनी संघर्ष हो सकता है। इसलिए जिला और पुलिस प्रशासन को इस और विशेष ध्यान रखना होगा