spot_img

Video फिर दर्दनाक हादसे के कारण कराह उठा कोरबा. भवानी मंदिर के पास सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत.

Must Read

छत्तीसगढ़ का कोरबा जिला आए दिन दुर्घटनाओं के कारण सुर्खियों में रहता है. बीती अर्धरात्रि को भी दर्री के समीप भवानी मंदिर के पास कार और हाईवा की टक्कर में कार सवार तीन युवकों की मौत हो गई. नवनिर्मित पुल के ऊपर हुई दुर्घटना का कारण कार्य का पहले पुल पर बैठे मवेशी से टकराने को बताया जा रहा है. अनियंत्रित कार सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई. इस भीषण टक्कर में यश गोयल पिता मनोज गोयल उम्र 28 वर्ष निवासी एसएस ग्रीन कोरबा , दीपक सिंह पिता सदानंद सिंह 22 वर्ष निवासी राता खार, रुपेश गोयल पिता श्याम गोयल 28 वर्ष निवासी डीडीएम रोड कोरबा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस भीषण दुर्घटना में मौत को प्राप्त हो गए सभी युवक व्यापारी परिवार से ताल्लुक रखते थे. यह खबर जैसे ही आम हुई कोरबा में शोक की लहर दौड़ गई है. लोग मृतक युवकों के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं. साथ ही चर्चा हो रही है कि सड़क पर बैठे व विचरण करने वाले मवेशी, वाहनों की रफ्तार और बढ़ती संख्या अभी और कितने लोगों की बलि लेगी ईश्वर ही जाने

- Advertisement -

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मेले में चाकू दिखाकर नबालिग फैला रहा था दहशत,पुलिस ने किया गिरफ्तार,कर रही वैधानिक कार्रवाई

Acn18.com/चाकू दिखाकर लोगों के बीच दहशत फैलाने वाले एक नाबालिग आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला मानिकपुर...

More Articles Like This

- Advertisement -