spot_img

काम की खबर: ’तुम्हारी फैमिली का गंदा वीडियो हो जाएगा वायरल’, लोगों के पास पहुंच रहा मैसेज, लिंक खोलते ही फोन हैक, ऐसे बचें

Must Read

रायपुर। साइबर क्राइम के हर दिन नए मामले सामने आ रहे हैं। इस बार ठगों ने अलग तरीका खोजा है। जिले में सैकड़ों लोगों के वाट्सएप पर अनजान नंबर से मैसेज आया है, जिसमें लिखा है कि ‘तुम्हारी फैमली का सेक्स वीडियो वायरल हो जाएगा, वीडियो देखो और पैसे भेजो’। इस मैसेज के बाद कई लोगों द्वारा एपीके फाइल डाउनलोड करते ही उनका फोन हैक हो रहा है। रायपुर पुलिस ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है। एक महीने में 15 से ज्यादा शिकायत साइबर सेल में पहुंची हैं। पुलिस को कुछ युवकों ने बताया कि वे फोन पर कोई भी ऐप खोल रहे हैं, तो फोन हैक हो रहा है। फोन काफी धीरे चल रहा है।

- Advertisement -

डिवाइस की बिना अनुमति एक्सेस हैकिंग

साइबर अपराधी आमतौर पर मोबाइल हैकिंग के लिए मॉडिफाइड पीडीएफ फाइल, रैट फाइल, हैकिंग लिंक, एसएमएस फारवर्डर एपीके और फिशिंग भेजकर टारगेट डिवाइस को एक्सेस कर लेते हैं। इसके बाद सेटिंग्स में छेड़छाड़ कर डेटा चोरी और मॉडिफिकेशन कर डिवाइस को रिमोटली कंट्रोल करते हैं। किसी भी डिवाइस की बिना अनुमति एक्सेस ही हैकिंग कहलाती है।

ऐसे रखें फोन सुरक्षित

  • फोन को अपने फेस, फिंगर, पैटर्न या पिन से लॉक करें।
  • पासवर्ड मजबूत रखें। एप्स पर टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन यूज करें।
  • वीपीएन का इस्तेमाल करें। पब्लिक वाईफाई इस्तेमाल करने से बचें।
  • ऑफिशियल एप स्टोर से ही एप्स डाउनलोड करें।
  • फोन डेटा का बैकअप रखें।
  • एप्पल यूजर्स को आइओएस की सुविधा।
  • पुराने एप्स को अनइंस्टाल करें या फिर अपडेट रखें।

मोबाइल हैकिंग से क्या होता है

  • व्यक्ति का सेंसिटिव डेटा कोई दूसरा चोरी कर सकता है।
  • फोन की बातचीत कोई तीसरा टेप कर सकता है।
  • कैमरा और माइक्रोफोन तक एक्सेस हो सकते हैं।
  • मोबाइल में मौजूद फोटो-वीडियो का दुरुपयोग हो सकता है।
  • बैंक खाते, जरूरी भुगतान की जानकारी लीक हो सकती है।

डरिए मत, सावधान रहिए

  • अगर किसी भी अनजान नंबर से इस तरह का मैसेज आए, तो उसे फौरन ब्लॉक करें।
  • नजदीकी पुलिस थाने में तत्काल इसकी शिकायत दर्ज कराएं।
  • अगर एप डाउनलोड कर लिया हो, तो फोन को रीसेट कर लें।
  • फोन में जीमेल और पैसे ट्रांजैक्शन एप का पासवर्ड बदल दें।
  • सेटिंग में ऑटोमेटिक इंस्टॉल ऑप्शन लॉक रखें।
  • रेगुलर स्कैन करें
  • जब इंटरनेट की जरूरत नहीं हो तो बंद कर दें
  • वाट्सएप में सेटिंग्स पर जाकर मीडिया का आटो डाउनलोड ऑप्शन बंद करके रखें।
  • सुरक्षा के लिए अपनी ईमेल का पासवर्ड और सभी ट्रांजैक्शन एप जैसे यूपीआई और डेबिट कार्ड का पिन बदल दें।
  • किसी भी परिस्थिति में डरें नहीं, न ही किसी तरह के लालच में फंसे।
  • किसी भी हाल में अपराधियों को पैसे नहीं भेजें

एक्सपर्ट का यह है कहना

साइबर एक्सपर्ट मोहित साहू ने बताया कि ठग तरीके बदलते रहते हैं। अगर कोई इस तरह के मैसेज आते हैं तो डरने की जरूरत नहीं। लिंक को ओपन न करें। ओपन करने के साथ फोन हैक हो जाएगा। इसके बाद आप के फोन की सारी जानकारी ठग के पास होगी। फोन में आने वाले पासवर्ड भी ठग को आसानी से मिल जाएंगे।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

तालाब में डूबने से व्यक्ति की मौत,रिस्दा भदरापारा क्षेत्र में सामने आई घटना

Acn18.com/नहाने के दौरान तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मामला बालको थाना क्षेत्र का है,जहां...

More Articles Like This

- Advertisement -