spot_img

उर्मिला मातोंडकर ने पहना छत्तीसगढ़िया गमछा:छत्तीसगढ़ आने का मिला न्योता, वेब सीरीज से कर रही कम बैक; आ गले लग जा से मिली पहचान

Must Read

acn18.com रायपुर/रंगीला, जुदाई और खूबसूरत जैसी कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर को छत्तीसगढ़ का राजकीय गमछा भेंट किया गया। छत्तीसगढ़ फिल्म पॉलिसी में प्रदेश सरकार के सलाहकार गौरव द्विवेदी ने मुंबई में एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर से मुलाकात की। उन्होंने उर्मिला को छत्तीसगढ़ आने का न्योता भी दिया है।

- Advertisement -

उर्मिला मुंबई में तिवारी नाम की वेब सीरीज की शूटिंग कर रही हैं। इस वेब सीरीज के जरिए सालों बाद उर्मिला एक्टिंग में अपना कमबैक कर रही हैं। गौरव द्विवेदी से मुलाकात के दौरान उर्मिला ने कहा कि, उन्होंने छत्तीसगढ़ की खूबसूरती के बारे में काफी कुछ सुन रखा है ।

छत्तीसगढ़ की फिल्म पॉलिसी को लेकर भी गौरव द्विवेदी ने उर्मिला को जानकारी दी, ताकि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में भी वह अपने प्रोजेक्ट शूट का शेड्यूल तैयार कर सकें। उर्मिला मातोंडकर ने जल्द ही छत्तीसगढ़ आने का भरोसा दिया। उर्मिला ने कहा कि उन्हें चित्रकोट वाटरफॉल देखने का भी बड़ा मन है।

वेब सीरीज में मां-बेटी का इमोशनल रिश्‍ता

सिनेमा से दूर राजनीति की दुनिया में कांग्रेस से जुड़कर नेतागीरी कर रही उर्मिला इस कमबैक के साथ ही ओटीटी पर डेब्‍यू भी कर रही हैं। उर्मिला वेब सीरीज ‘तिवारी’ में लीड रोल निभा रही हैं। इस वेब सीरीज का फर्स्‍ट पोस्‍ट रिलीज किया गया है, जिसमें उर्मिला का लुक काफी खतरनाक दिख रहा है।’तिवारी’ एक सीरीज है। इसकी कहानी एक छोटे शहर के प्‍लॉट पर है। कहानी के केंद्र में मां-बेटी का इमोशनल रिश्‍ता है। इस सीरीज को सौरभ वर्मा डायरेक्‍ट कर रहे हैं। डॉ. राजकिशोर खवारे और उत्पल आचार्य इसके प्रोड्यूसर हैं। यह सीरीज अभी प्री-प्रोडक्शन के फेज में है।

मां-बेटी के जज्बातों की कहानी

अपने वेब डेब्यू को लेकर उत्साहित उर्मिला मातोंडकर कहती हैं, “इस वेब शो की कहानी में मेरे लिए लिखा गया किरदार काफी सशक्त औए चुनौतीपूर्ण है। इससे पहले इस तरह का किरदार मैंने कभी नहीं निभाया था। इसे युवा लेखकों की एक टीम ने मिलकर लिखा है। जब मुझे इस शो की कहानी सुनाई जा रही थी तब मैंने अंत तक दिलचस्पी के साथ पूरी स्क्रिप्ट सुनी। इसकी कहानी इतनी रोचक है कि इसने मुझे अंत तक बांधे रखा”।उर्मिला आगे कहती हैं, “इस शो की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें मां-बेटी के जज्बातों की कहानी बताई गई है

6 साल की उम्र में शुरू की काम

एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट महज 6 साल की उम्र में की थी। उर्मिला ने महज 6 साल की उम्र में श्रीराम लागू की मराठी फिल्म जाकूल से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वो कलयुग (1980), मासूम (1983), भावना (1984), सुर संगम (1985), डकैत (1987) और बड़े घर की बेटी (1989) में नजर आई हैं। मासूम फिल्म के गाने लकड़ी की काठी से चाइल्ड आर्टिस्ट उर्मिला को खूब पहचान मिली थी। सालों बाद एक्ट्रेस ने मलयालम फिल्मों में बतौर लीड एंट्री की। 17 साल की उम्र में उर्मिला ने फिल्म नरसिम्हा से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की, जिसके बाद उन्हें कई हिट फिल्मों का हिस्सा बनने का मौका मिला।

महज 17 साल की उम्र में बनीं हीरोइन

उर्मिला ने कमल हासन के साथ मलयालम फिल्म चाणक्यन से बतौर लीड शुरुआत की थी। इसके बाद उन्हें सनी देओल, डिंपल कपाड़िया के साथ एक्शन फिल्म नरसिम्हा से बॉलीवुड डेब्यू करने का मौका मिला। इसके बाद उनकी दूसरी बॉलीवुड फिल्म शाहरुख के साथ चमत्कार थी।

आ गले लग जा से देशभर में पहचान मिली

उर्मिला को साल 1994 की फिल्म आ गले लग जा से देशभर में पहचान मिली, हालांकि पॉपुलैरिटी उन्हें राम गोपाल वर्मा की फिल्म रंगीला से मिली। फिल्म में उर्मिला ने आमिर खान और जैकी श्रॉफ के अपोजिट एक उभरती हुई एक्ट्रेस का ग्लैमरस रोल निभाया था, जिसमें उन्हें खूब पसंद किया गया। ये उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ब्लॉकबस्टर फिल्म थी जिसने 33 करोड़ कमाई की थी।

1999 में रिलीज हुई एक साथ 6 फिल्में

रंगीला के हिट होने के बाद उर्मिला की झोली में कई फिल्में आईं। साल 1999 में एक्ट्रेस की एक साथ 6 फिल्में रिलीज हुई थीं, जिनमें जानम समझा करो, हम तुमपे मरते हैं, दिल्लगी, मस्त, कौन और खूबसूरत शामिल हैं।

रामगोपाल वर्मा के साथ की 13 फिल्में

रंगीला फिल्म की शूटिंग के दौरान पॉपुलर फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा उर्मिला को दिल दे बैठे थे। रामगोपाल अपनी हर फिल्मों में सिर्फ उर्मिला को ही कास्ट करते थे। दोनों ने साथ 13 फिल्में की थीं, जिनमें तेलुगू की अंथम, द्रोही, गायम, अंगनगा, ओका राजू और हिंदी की रंगीला, दौड़, सत्या, कौन, मस्त, जंगल, कंपनी, भूत और आग जैसी फिल्में शामिल हैं।

9 साल छोटे बिजनेसमैन से की शादी

उर्मिला मातोंडकर ने साल 2016 में बिजनेसमैन और मॉडल मोहसिन अख्तर मीर से शादी की थी। मोहसिन एक्ट्रेस ने 9 साल छोटे हैं और लक बाय चांस फिल्म में नजर आ चुके हैं।

करोड़ों की मालकिन हैं उर्मिला

लोकसभा चुनाव के दौरान नामांकन पत्र भरते हुए एक्ट्रेस ने बताया था कि उनके पास 68 करोड़ रुपए की संपत्ति है। वहीं उन पर 18 लाख रुपए का कर्ज भी है। एक्ट्रेस के पास 1 करोड़ 27 लाख 95 हजार रुपये के डायमंड की ज्वेलरी, 1 लाख 48 हजार रुपये के गोल्ड क्वाइन और 17 लाख 65 हजार रुपये की गोल्ड जूलरी है। उनके पास एक मर्सिडीज समेत दो कारें हैं।

ठेका कंपनी के मजदूर की मौत परिजन के मरीज और ग्रामीण शव को लेकर घुसे खदान में

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

अंधविश्वास के चलते युवक की जान जाते जाते बची

आकाशीय बिजली की चपेट में आने के बाद युवक को घंटो गोबर के गड्ढे में गाड़ कर रखे थे...

More Articles Like This

- Advertisement -