spot_img

2 लोगों की मौत पर बवाल…दूसरे दिन भी आगजनी:पटना में सुबह-सुबह आरोपी के घर, गोदाम और मैरिज हॉल में लगाई आग; भारी फोर्स तैनात

Must Read

acn18.com पटना/ पटना के फतुहा के जेठुली गांव में 2 लोगों की मौत के बाद दूसरे दिन भी तनाव का माहौल है। सुबह-सुबह फिर से आरोपी उमेश राय के घर, गोदाम और मैरिज हॉल में आग लगाई गई है। मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया है, लेकिन पटना पुलिस का कोई भी बड़ा अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं है।

- Advertisement -

बता दें कि बिहार के DGP आरएस भट्टी रविवार की दोपहर को जिस वक्त पटना में क्राइम कंट्रोल को लेकर अफसरों के साथ मीटिंग कर रहे थे। वहां से 27 किलोमीटर दूर फतुहा के जेठुली गांव में पार्किंग को लेकर विवाद में 50 राउंड फायरिंग हुई। इसमें 2 लोगों की मौत हो चुकी है। 4 घायल हैं जिनका इलाज जारी है।

मौत के बाद भीड़ ने आरोपी के घर पर हमला कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची तो उस पर पथराव किया गया। लोगों ने आरोपी का घर, मैरिज हॉल, गाड़ियां फूंक दी। आगजनी के दौरान पुलिस चुपचाप खड़ी रही। बाद में आग में फंसे महिलाओं और बच्चों को बाहर निकाला।

गांव के दो दबंग बच्चा राय और चनारिक राय के बीच जमीन और चुनावी रंजिश चल रही है। बच्चा राय जेठुली गांव के मुखिया का पति भी है। दोनों पक्ष जिम की 3 करोड़ की जमीन पर अपना-अपना कब्जा करना चाहते हैं।

जमीन पर फिलहाल बच्चा राय का कब्जा है, जिस पर वह रविवार को गिट्टी गिरवा रहा था। काम रोकने के लिए चनारिक राय अपने समर्थकों के साथ लाठी-डंडे लेकर पहुंचा तो बच्चा राय और उसके आदमियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। राइफल, देसी कट्टा और 9MM के पिस्टल से 50 राउंड चलाई गई। हमले में चनारिक के रिश्तेदार गौतम कुमार (25) और रोशन राय (18) की मौत हो गई, जबकि 4 रिश्तेदार जख्मी हैं।

सबसे पहले फतुहा से आई सुबह की तस्वीरें देखिए

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

सनकी आशिक ने नाबालिग प्रेमी को चाकू से किया लहुलुहान,कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला,आदतन नशेड़ी है युवक

Acn18.com/कोरबा में चाकूबाजी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही,आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आ रही...

More Articles Like This

- Advertisement -