acn18.com/ लोक सेवा आयोग कार्यालय (UPPSC) ने दो शिफ्ट, दो परीक्षा का फैसला वापस ले लिया है। प्रयागराज में आयोग के सामने 4 दिनों से डटे 20 हजार छात्रों के आंदोलन के आगे सरकार को झुकना पड़ा है।
आयोग के सचिव अशोक कुमार गुरुवार दोपहर साढ़े 3 बजे कार्यालय से बाहर सड़क पर छात्रों के बीच आए। उन्होंने कहा, ‘अब पीसीएस प्री परीक्षा पुराने पैटर्न पर अब एक ही दिन में होगी। समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) परीक्षा टाल दी गई है। आयोग एक कमेटी बनाएगा। कमेटी सभी पहलुओं पर विचार कर अपनी विस्तृत रिपोर्ट पेश करेगी। तब एग्जाम पर फैसला होगा।
पीसीएस प्री परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को होनी थी, जबकि RO/ARO परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को प्रस्तावित थी।
हालांकि छात्र अभी भी आयोग के बाहर डटे हुए हैं। इससे पहले सुबह प्रदर्शनकारी छात्रों और पुलिसकर्मियों में झड़प हो गई। पुलिसकर्मी सादी वर्दी में धरना दे रहे छात्रों को जबरन उठाने पहुंचे थे। पुलिस को देखते ही छात्र-एक दूसरे पर लेट गए। छात्रों का कहना है कि पुलिसकर्मियों ने छात्राओं के साथ बदसलूकी की। गालियां भी दीं।
पुलिस की इस हरकत से छात्र भड़क गए। करीब एक घंटे के अंदर 10 हजार से ज्यादा छात्र आयोग के नजदीक पहुंच गए। पुलिस ने बैरिकेडिंग करके आयोग के रास्ते को सील कर दिया था। प्रदर्शनकारी छात्रों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी। छात्र आयोग के गेट तक पहुंच गए थे।