ACN18.COM रतनपुर /सिद्ध शक्तिपीठ श्री महामाया देवी मंदिर ट्रस्ट रतनपुर द्वरा250 ब्राह्मण बटुकों का निशुल्क उपनयन संस्कार कराया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महंत रामसुंदर दास रहे।
रतनपुर स्थित मां महामाया मंदिर में सामूहिक उपनयन संस्कार समारोह आयोजित किया गया,जिसमें 250 ब्राह्मण बालकों ने सामूहिक उपनयन संस्कार में भाग लिया मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष आशीष सिंह ठाकुर ने बताया कि महामाया मंदिर परिसर रतनपुर में विगत 20 सालों से यह आयोजन लगातार जारी है। इसमें मंदिर ट्रस्ट द्वारा उपनयन संस्कार संपूर्ण विधि- विधान से किया जाता है। इसमें तेल, हल्दी, मुंडन ब्रह्मभोज, , हवन, भिक्षा, काशीयात्रा आदि सभी संस्कार संपन्न् कराया जाता है। छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महंत रामसुंदर दास ने कहा सोलह संस्कारों में सब से पवित्र उपनयन, संस्कर को माना जाता है।
मुड़ापार के लोगों को मिलने लगी स्वास्थ्य सुविधा , मीडिया की पहल से हुआ समाधान