spot_img

बेमौसम बारिश से फसल हो रही खराब, बढ़ी किसानों की परेशानी, किसान कर रहे मुआवजे की मांग

Must Read

acn18.com कोरबा/धान की फसल कटने से पहले किसानों की सामने मुसीबत आ गई है। मौसम के बदले मिजाज के कारण फसल खराब होने लगी है जिससे किसान काफी परेशान है। किसानों का कहना है,कि पहले जब बारिश नहीं हो रही थी तब भी वे परेशान थे और अब जब फसल तैयार हो गई है तब भी उनकी समस्या कम नहीं हो रही है।

- Advertisement -

एक नवंबर से पूरे प्रदेश में समर्थन मुल्य पर धान की खरीदी होनी है। किसानों के साथ ही प्रशासन भी धान खरीदी को लेकर मुस्तैद हो गया है। लेकिन मौसम के बदले मिजाज से किसानों के सामने संकट गहराने लगा है। काफी मेहनत करने के बाद खेतों में धान की फसल लहलहाने लगी है लेकिन पिछले दिनों जिस तरह से बारिश हुई है उससे फसल बेहतर होगी इसे लेकर किसान संशय की स्थिति में है। किसानों का कहना है,कि फसल के भीगने से माहो बीमारी का खतरा काफी बढ़ जाएगा। किसान चाहते है,कि बारिश न हो और शासन की तरफ से उन्हें नुकसान का मुआवजा मिले।

किसी भी चीज का बेमौसम होना काफी दुःखदायी होता है। खेतों को जब सीचंने की जरुरत थी तब बारिश नहीं हुई और अब जब फसल पककर तैयार है,तो बारिश हो रही है। किसानों ने कहा,कि अगर स्थिती यही रही तो उनके सामने बड़ा संकट पैदा हो जाएगा।

कोरिया एमसीबी जिले के दौरे पर रहे स्वास्थ्य मंत्री, मीडिया से कई मुद्दों पर की चर्चा, ईडी की कार्रवाई को बताया उपेक्षापूर्ण

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पलायन करने वाले 9000 से ज्यादा मजदूरों की हुई वापसी,घर आ जा संगी अभियान की सफलता

acn18.com कोरबा/ लोकसभा चुनाव में अधिकतम मतदान हो, इसके लिए निर्वाचन आयोग और प्रशासन काम कर रहा है। जांजगीर...

More Articles Like This

- Advertisement -