spot_img

अवैध रेत परिवहन करने के मामले में दो ट्रेक्टर जब्त ,बिना रायल्टी पर्ची के खनिज रेत का किया जा रहा था परिवहन

Must Read

acn18.com कोरबा/करतला तहसील अंतर्गत ग्राम चोरभट्ठी में ग्रामवासियों के द्वारा तहसीलदार करतला को सूचना दिया गया कि 02 ट्रेक्टर से अवैधरुप से खनिज-रेत का परिवहन किया जा रहा है, जिसे ग्रामवासियों के द्वारा रोका गया है. तहसीलदार करतला द्वारा तत्काल चोरभट्ठी पटवारी के साथ ग्राम में पहुँच कर जानकारी ली गई.

- Advertisement -

मौक़े पर पाए गए रेत से भरे ट्रेक्टर वाहन क्रमांक CG 11 DA 1577 (वाहन मालिक संजय गबेल आ. कबीर गबेल, निवासी चैनपुर) को बिना रायल्टी पर्ची के खनिज रेत का परिवहन करते पाए जाने पर वाहन चालक गौरीशंकर यादव आ. मंगलूराम यादव, निवासी चैनपुर से तहसीलदार करतला द्वारा जप्त कर जांच में लिया गया.

कार्यवाही स्थल पर पाए गए एक अन्य ट्रेक्टर वाहन क्रमांक CG 11 DA 4896 के चालक व हेल्फर द्वारा वाहन से रेत को गाँव के नवधा चौक रंगमंच के सामने ही अनलोड कर मौक़े से फरार हो गया, जबकि वाहन में रेत की मात्रा मौजूद पायी गई. ईस वाहन के मौक़े पर उपस्थित वाहन मालिक लक्ष्मी प्रसाद गबेल आ. सुन्दरलाल गबेल , निवासी चैनपुर द्वारा ग्रामवासियों एवं तहसीलदार करतला को गुमराह करने का भरपूर प्रयास किया गया. चूंकि उक्त वाहन द्वारा भी बिना रायल्टी पर्ची के खनिज रेत का परिवहन किया जाना पाए जाने पर वाहन को तहसीलदार करतला द्वारा जप्त कर जांच में लिया गया.जप्ती की कार्यवाही उपरांत दोनों ट्रेक्टर को थाना करतला में सुरक्षार्थ रखा गया है. अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन कलेक्टर, खनिज शाखा कोरबा को पृथक से प्रेषित करने की कार्यवाही
किया जा रहा है.

PM मोदी पर टिप्पणी से भड़की कांग्रेस, CM भूपेश ने कहा- गुजरात और देश इसे बर्दाश्त नहीं करेगा

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

ओम फ्लैट्स के सुरक्षा गार्ड जेठू राम की हादसे में मौत भुगतान के लिए ठेकेदार महेश दुबे के लगां रहा था चक्कर

acn18.com/  कोरबा के रामपुर क्षेत्र में रहने वाले जेठू राम साहू की बाइक की ठोकर से मौत हो गई।...

More Articles Like This

- Advertisement -