spot_img

बीजेपी नेता के दो रिश्तेदारों की सड़क हादसे में मौत:बाजार से लौटते समय ट्रैक्टर की चपेट में आने से तोड़ा दम; ड्राइवर गिरफ्तार

Must Read

ACN18.COM दंतेवाड़ा/छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने से टक्कर हो गई है। हादसे में बाइक सवार जीजा और साला की मौत हो गई है। बाजार से लौटते समय बाइक सवार हादसे का शिकार हुए हैं। बताया जा रहा है कि, दोनों मृतक BJP अजजा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री नंदलाल मुड़ामी के रिश्तेदार थे। हादसे के बाद पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को भी पकड़ लिया है। मामला जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र का है।

- Advertisement -

जानकारी के मुताबिक, जिले के पालनार गांव के निवास सहदेव मुड़ामी (26) अपने साला अक्षय कुमार मुड़ामी (24) के साथ टिकनपाल बाजार गए हुए थे। वहां से लौटते समय नक्सल प्रभावित गांव पेंटा के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि, बाइक सवार दोनों युवक काफी दूर तक फेंका गए। जिनकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस मार्ग से गुजर रहे लोगों ने हादसे की जानकारी पास के ही गांव के ग्रामीणों को दी। जब गांव वाले पहुंचे तो उन्होंने दोनों युवकों को पहचान लिया। जिसके बाद परिजनों को भी हादसे की सूचना दे दी गई। हादसा शनिवार की देर शाम हुआ है। रात होने की वजह से परिजन शव को अपने घर लेकर चले गए थे। रात में ही कुआकोंडा थाना के जवानों को हादसे की जानकारी दी गई।

इधर, बुधवार की सुबह दोनों के शवों का पोस्टमार्टम किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। ग्रामीण रीति-रिवाज के अनुसार गांव में ही दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। कुआकोंडा थाना प्रभारी एमएस लहरे ने बताया कि, ट्रैक्टर चालक गुड़िया राम ओयामी को भी पकड़ लिया गया है।

2 दिन पहले हुए हादसे में 2 लोगों की हुई थी मौत
सोमवार की देर रात नेलसनार-बांगापाल के बीच स्थित टर्निंग पॉइंट में पुल के पास टाटा मैजिक वाहन और बाइक की जोरदार टक्कर हुई थी। इस हादसे में बाइक सवार 2 ग्रामीणों की मौत हो गई थी। टाटा मैजिक वाहन बीजापुर से जगदलपुर की तरफ आ रही थी, वहीं बाइक सवार युवक जगदलपुर से बीजापुर की तरफ जा रहे थे। इस बीच नेलसनार-बांगापाल के बीच दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई थी।

तीन दिन पहले पलटी बस

छत्तीसगढ़ में जगदलपुर-बीजापुर नेशनल हाईवे 163 पर एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई थी। हादसे में बस में सवार 2 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 4 घायल भी हुए थे। इस यात्री बस में करीब 20 से 25 यात्री सवार थे।

कलेक्टर ने जिला अस्पताल का किया निरिक्षण ,कोविड से निपटने जरुरी व्यवस्थाओं का लिया जायजा

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

करतली गांव पहुंचे धर्म सेना के लोग,आदिवासियों के मध्य साड़ियां,पटाखे और मिठाई का किया वितरण

Acn18.com/महंगाई के इस दौर में त्यौहार मनाना हर किसी के बस की बात नहीं रह गया है। आर्थिक रुप...

More Articles Like This

- Advertisement -